अस्पताल परिसर से बाइक चोरी कर भाग रहा था चोर, सुरक्षाकर्मियों ने रंगे हाथों पकड़ा
ऐसा पकड़ा गया जिला अस्पताल में बाइक चोर
सुरक्षाकर्मियों ने रंगे हाथों पकड़कर पुलिस को सौंपा
पुलिस चोर को बता रही मानसिक बीमार
चंदौली जनपद के जिला चिकित्सालय परिसर में आए दिन वाहन चोरी का मामला प्रकाश में आता रहा है लेकिन जब से सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूर्व सैनिकों की टीम लगा दी गई है तब से चोरों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उसी का नतीजा है कि रविवार को एक चोर द्वारा चिकित्साकर्मी की खड़ी बाइक का लॉक तोड़कर उसे चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था, तभी सुरक्षा कर्मियों को संदेह हुआ और संदेश के आधार पर उसे रोकने का इशारा किया गया। इसके बाद वह भागने लगा तो तत्काल सुरक्षा कर्मियों ने बाइक के साथ चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। इसके बाद तत्काल सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी गई । फिर पुलिस चोर को हिरासत में लेकर कार्यवाही में जुट गई है।
आपको बता दें कि चंदौली जिला मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय परिसर में काफी भीड़-भाड़ रहती है, जिसका फायदा चोर उठाने के लिए फिराक में रहते हैं, और कई वाहनों की चोरी भी कर चुके हैं। लेकिन मेडिकल कॉलेज होने के बाद सुरक्षा के लिए पूर्व सैनिकों की टीम जब से तैनात की गई है, तब से इन चोरों पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है।
मामले में बताया जा रहा है कि रविवार को बलुआ थाना के पपौरा गांव का निवासी शाही बाबू नाम का चोर चिकित्सा कर्मी की खड़ी बाइक का लॉक तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहा था कि वहां बाइक लेकर जाते समय ही सुरक्षा कर्मियों ने इस घटना को भांप लिया और तत्काल वाहन चोरी करने वाले चोर को वाहन के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।
पकड़े जाने के बाद तत्काल इस घटना की जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में सदर कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय से एक बाइक चोर को सुरक्षाकर्मियों ने चोरी के आरोप में पुलिस को सुपुर्द किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। लेकिन वह मानसिक बीमारी से ग्रस्त मालूम हो रहा है। पुलिस नियमानुसार कार्यवाही करने में लगी हुई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*