जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा में उचक्कों का आतंक, दिनदहाड़े मोटरसाइकिल लेकर फरार

वह सड़क के किनारे मकान में मिलने के लिए  समीप ही मोटर साइकिल लाॅक करके चले गए थे। उसी समय अचानक दो उचक्कों ने हीरो ग्लेमर ले उड़े।
 

रेलवे पुलिया के समीप दोपहर में हुई चोरी की वारदात

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर

जांच में जुटी सैयदराजा पुलिस

चंदौली जिले के सैयदराजा नगर स्थित रेलवे पुलिया के समीप मंगलवार की दोपहर दो उचक्कों ने एक मोटर साइकिल ले उड़े। दिनदहाड़े हुई बाइक चोरी की घटना से पूरे इलाके में दहशत मची हुई है आसपास इलाकों में अक्सर बाइक चोर घूमते दिखते हैं, लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले पा रही है।

बताते चलें कि सुरेन्द्र कुमार केशरी, शेरवाॅ थाना जमालपुर,मिर्जापुर के निवासी  हैं, जो नगर पंचायत के वार्ड नं-6 गाॅधीनगर में स्थित ससुराल में आए हुए थे। वह सड़क के किनारे मकान में मिलने के लिए  समीप ही मोटर साइकिल लाॅक करके चले गए थे। उसी समय अचानक दो उचक्कों ने हीरो ग्लेमर ले उड़े। जब उन्होंने घर से बाहर आकर अपने मोटरसाइकिल देखी तो मौके पर गाड़ी नहीं मिली।

दिनदहाड़े मोटरसाइकिल गायब होने की सूचना तत्काल उन्होंने सैयद राजा पुलिस को दी । घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पडताल में जुट गयी। जब कि पास में लगे सीसीटीबी कैमरे में उचक्के कैद हो गये। भुक्तभोगी ने थाने पर लिखित तहरीर देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग किया है। आए दिन कस्बे में चोरियों की बाढ आ गयी है। जिसे पुलिस पकडने में नाकाम साबित हो रही है। घटना से क्षेत्र में भय एवं आतंक का माहौल व्याप्त है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*