जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाइक चोरी पर लगाम लगाने के लिए चलाए विशेष अभियान, कई जगहों पर हुई चेकिंग

जनपदीय पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियान के तहत जनपदीय क्षेत्र में पडऩे वाली समस्त बाइक सर्विस सेंटर व रिपेयर की दुकानों जाकर बाइकों की चेकिंग और सत्यापन किया गया।
 

चोरी का गई बाइक की बरामदगी हेतु विशेष चेकिंग अभियान

जिले की विभिन्न दुकानों और सर्विस सेंटरों पर हुई चेकिंग

पुलिस अधीक्षक  के निर्देश पर गाड़ियों का सत्यापन अभियान

चंदौली जिला के पुलिस अधीक्षक में चोरी की गाड़ियों का पता लगाने के लिए जनपद के समस्त थानों क्षेत्रों व चौकियों द्वारा बाइक चोरी पर नियन्त्रण व चोरी की गई बाइकों की बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियान के तहत जनपदीय क्षेत्र में पडऩे वाली समस्त बाइक सर्विस सेंटर व रिपेयर की दुकानों जाकर बाइकों की चेकिंग और सत्यापन किया गया। इस दौरान 79 दुकानों पर 383 गाड़ियों का वेरिफिकेशन करके सत्यापन किया गया।

Bike verification abhiyan

इसी क्रम में थाना चन्दौली द्वारा- 06 , थाना सैयदराजा द्वारा-4,थाना कन्दवा द्वारा-05, थाना मुगलसराय द्वारा-03, थाना अलीनगर द्वारा-06, थाना बबुरी द्वारा-06 थाना सकलडीहा द्वारा-22 थाना बलुआ-00 द्वारा- थाना धानापुर द्वारा-04 थाना धीना द्वारा-06, थाना चकिया द्वारा-05, थाना शहाबगंज द्वारा-05, थाना इलिया द्वारा-02 थाना नौगढ़ द्वारा-2 व थाना चकरघट्टा द्वारा-03 कुल 79 दुकानों पर जाकर कुल 383 बाइकों का चेकिंग और सत्यापन किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*