जिला मुख्यालय पर वाहनों की चेकिंग का अभियान, आधा दर्जन गाड़ियों का हुआ चालान
लोकसभा चुनाव के पहले सतर्कता जारी
एसपी के निर्देश पर चेकिंग अभियान जारी
साथ में दी जा रही यातायात नियमों की जानकारी
चंदौली जिला मुख्यालय पर शनिवार की देर शाम चंदौली पुलिस ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों के खिलाफ जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया। कस्बा चौकी इंचार्ज शिवबाबू यादव के नेतृत्व में चलाए गए अभियान से वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा रहा। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन दो पहिया वाहनों पर चालान किया।
चंदौली जनपद में लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर कोतवाली पुलिस संदिग्धों और अराजकतत्वों की तलाश में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग भी कर रही है। इस दौरान वाहनों की तलाशी तथा उनसे पूछताछ भी की जा रही है। साथ ही सड़क पर चलने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की कोशिश की जा रही है।
चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनों के चालकों को हेलमेट लगाकर मोटरसाइकिल चलाने तथा चार पहिया वाहन के चालकों को सीट बेल्ट लगाने का अनुरोध किया जा रहा है। साथ-साथ यातायात के नियमों के पालन करने से सड़क दुर्घटना से बचने की नसीहत भी दी जा रही है।
इस दौरान चलाई जा रही चेकिंग के बारे में कस्बा चौकी इंचार्ज शिव बाबू यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बिना कागजात और गलत तरीके से वाहन चलाने वाले लोगों का चालान किया जा रहा है तथा लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए नसीहत भी दी जा रही है। इस अभियान में आधा दर्जन मोटरसाइकिलों का चालान किया गया है। इस दौरान उनके साथ कांस्टेबल बबलू कुमार और अन्य सहयोगी भी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*