जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बर्ड फ्लू से बचाव के लिए अलर्ट पर चंदौली प्रशासन, लक्षण दिखने पर इस नंबर पर तत्काल करें फोन

चंदौली जिले में बर्ड फ्लू की रोकथाम को लेकर ब्लाक स्तरीय टीम निरंतर निगरानी कर रही है। प्रति माह सैंपल लिए जा रहे हैं।
 

प्रति माह लिए जा रहे हैं 30 सैंपल

अब तक सभी रिपोर्ट निगेटिव

सुरक्षा ही बर्ड फ्लू से बचाव का सबसे बड़ा हथियार

लोगों को बीमारी को लेकर किया जा रहा जागरूक

 

चंदौली जिले में बर्ड फ्लू की रोकथाम को लेकर ब्लाक स्तरीय टीम निरंतर निगरानी कर रही है। प्रति माह सैंपल लिए जा रहे हैं। फार्म संचालकों को जागरूक भी किया जा रहा है ताकि संक्रामक रोग फैलने की किसी प्रकार की संभावना पर अंकुश लगाया जा सके। हालांकि जनपद में बर्ड फ्लू के मामलों की संख्या शून्य है।

दरअसल प्रदेश के अन्य जनपदों में बर्ड फ्लू की शिकायतें सामने आई हैं। इसके मद्देनजर शासन की ओर से संक्रामक बीमारी की रोकथाम को लेकर जनपद स्तर पर भी निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत पशु चिकित्सा विभाग की ओर से ब्लाक स्तर पर निगरानी टीम बनाई गई है। टीम मुर्गी फार्म का स्थलीय निरीक्षण तो कर ही रही, संचालकों को जागरूक भी किया जा रहा है। जनपद में जनवरी से अप्रैल माह तक मुर्गी के लिए गए 120 सैंपल में जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।

हर माह लिया जा रहा 30 सैंपलः 

पशु चिकित्सा विभाग की ओर से बर्ड फ्लू बीमारी की रोकथाम को लेकर प्रति माह 30 सैंपल लिए जाते हैं। इसमें 10 क्लोइकल (मुर्गी का बीट), 10 नोजल (नाक से) व 10 सैंपल (ब्लड सीरम) का लिया जाता है। बीते जनवरी से अप्रैल माह में कुल 120 सैंपल लिए गए थे। बरेली व भोपाल की प्रयोगशाला से सभी की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं मई माह में अब तक कुल 20 सैंपल बर्डफ्लू की जांच को प्रयोगशाला भेजा गया है। अभी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।

कंट्रोल रूम में करें फोनः 

बर्डफ्लू की रोकथाम के लिए पशु चिकित्सा विभाग की ओर से सदर पशु चिकित्सा केंद्र में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। मोबाइल नंबर 9119917699 पर शिकायत की जा सकती है।

इस संबंध में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. जेके चौहान ने बताया कि बर्डफ्लू की रोकथाम के लिए ब्लाक स्तरीय टीम निगरानी कर रही है। फार्म संचालकों को इसके लिए सचेत किया जा रहा, ताकि अंकुश लगाया जा सके।

इस संबंध में पशु पालन विज्ञानी केवीके डा. प्रतीक सिंह ने बताया कि बर्ड फ्लू एक संक्रामक रोग है जो मुगियों में में तेजी से फैलता है और भारी नुकसान पहुंच सकता है। इसकी रोकथाम के लिए पोल्ट्री फार्म में कड़ी बायो-सिक्योरिटी अपनाना आवश्यक है। सभी उपकरणों और शेड की नियमित सफाई व कीटाणु शोधन करना आवश्यक है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*