जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अनोखी पहल : शिक्षामित्र दंपति ने वृद्धाश्रम में मनाया अपने बेटे सार्थक का जन्मदिन

चंदौली जिले में शिक्षामित्र के दंपति ने एक अनोखी पहल की है। दोनों ने अपने पुत्र का जन्मदिन एक वृद्धा आश्रम में मनाकर ठुकराए हुए मां-बाप का आशीर्वाद ले लिया। 

 

शिक्षामित्र के दंपति ने की एक अनोखी पहल

एक वृद्धा आश्रम में मनाया अपने पुत्र का जन्मदिन

 ठुकराए हुए मां-बाप का लिया आशीर्वाद 

चंदौली जिले में शिक्षामित्र के दंपति ने एक अनोखी पहल की है। दोनों ने अपने पुत्र का जन्मदिन एक वृद्धा आश्रम में मनाकर ठुकराए हुए मां-बाप का आशीर्वाद ले लिया। 

बताते चलें कि चंदौली जिले में शिक्षामित्र के पद पर तैनात दंपति जयप्रकाश सिंह एवं मनोरमा सिंह ने अपने बेटे सार्थक प्रकाश सिंह का आठवां जन्मदिन जनपद के वृद्धा आश्रम में मनाने का फैसला लेने के बाद जब वहां पहुंचे तो इनके कार्यक्रम को देखकर वहां के वृद्धजनों के आंखों में आंसू छलक गए। 

Birthday Celebration

वहां कि कई वृद्धजनों ने कहा कि हम लोगों का कोई नहीं है। ऐसे में अगर आप हम लोगों को अपना समझ कर हमारे बीच अपने पुत्र का जन्मोत्सव मना रहे हैं तो यह हम लोगों के लिए खुशी की बात है और इससे बढ़कर आपके बेटे व हमारे लिए कोई और सौगात नहीं हो सकती है। 

Birthday Celebration

 वहीं आश्रम में रहने वाले 40 वृद्धजनों को अपने बेटे सार्थक के हाथों से मिष्ठान फल वितरित कराया तो सभी वृद्धजनों ने उनके बेटे को दिल से आशीर्वाद दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*