कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने पर बिसौरी गांव की सरहद हुई सील
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सदर ब्लाक क्षेत्र के बिसौरी गांव में हाल के दिनों में कोरोना के कई मामले सामने आए है। इसे देखते हुए एडीओ पंचायत की ओर से बिसौरी गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। गांव में बाहरी लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए गांव जाने वाले सभी रास्तों पर बांस-बल्ली लगाकर बैरिकेडिंग कर दी गई है। इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों से घरों के अंदर रहने का आह्वान किया है।
इस सम्बन्ध में एडीओ पंचायत सदर ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि सदर ब्लाक क्षेत्र का बिसौरी गांव में अत्यधिक संख्या में कोरोना मरीज पाए गए हैं। इसे देखते हुए गांव में सैनिटाइजेशन के साथ-साथ साफ-सफाई कराया जाना आवश्यक है लेकिन गांव में अब भी बाहरी लोगों का आना-जाना बना हुआ है। इसे संज्ञान में लेते हुए ग्राम पंचायत बिसौरी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर गांव की सरहद को सील करने की कार्यवाही की गई है।
एडीओ पंचायत ने सदर कोतवाली पुलिस को पत्र लिखकर गांव तक जाने वाले रास्तों पर लगाए गए बैरिकेडिंग की सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती किए जाने को कहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*