जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पार्टी के पदाधिकारियों से बीएल संतोष ने बंद कमरे में की चर्चा, चुनावी रणनीति पर फोकस

भाजपा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने जिला संगठन को मजबूत करने तथा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए आज चंदौली जिले का दौरा किया।
 

बीएल संतोष ने जिला भाजपा संगठन के साथ की बैठक

विधानसभा चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा

भाजपा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने जिला संगठन को मजबूत करने तथा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए आज चंदौली जिले का दौरा किया। साथ पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से बातचीत करके जरूरी बातों का ध्यान रखने के टिप्स दिए।

BJP General Secretary BL Santosh Meeting


चंदौली जिले के भाजपा कार्यालय पर भाजपा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने जिला भाजपा संगठन के साथ बैठक कर संगठन को मजबूत करने तथा विधानसभा चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की। 


बताते चलें जिला के भाजपा कार्यालय पर भाजपा के संगठन को मजबूत करने की दृष्टि से आज बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें भाजपा संगठन के कुल लगभग 75 कार्यकर्ताओं को चुनकर बुलाया गया था। इनके साथ भाजपा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष तथा काशी प्रांत के प्रभारी सहित अन्य कई पदाधिकारियों के साथ यह बैठक की गयी। 

BJP General Secretary BL Santosh Meeting

इस बैठक में भाजपा संगठन के सदस्य के अलावा अन्य लोगों को बाहर ही बैठना पड़ा, क्योंकि पार्टी के निर्देश के मुताबिक केवल चुनिंदा लोगों को ही इसमें शामिल करना था। बाकी लोग मीटिंग रूम के बाहर या पार्टी कार्यालय परिसर में बीएल संतोष का इंतजार करते देखे गए। बैठक में केवल उन्हीं सदस्यों के लिए अनिवार्यता थी, जो लोग संगठन के सदस्य एवं पदाधिकारी थे।


काफी इंतजार के बाद पहुंचे राष्ट्रीय महामंत्री संतोष का जोरदार स्वागत हुआ। उस दौरान उन्होंने संगठन को मजबूत करने तथा 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की और जरूरी टिप्स दिए। सभी सदस्यों ने संगठन को मजबूत करने में आ रही समस्याओं के बारे में बंद कमरे में चर्चा की। सभी ने राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष के सामने संगठन को मजबूत करने में आ रही समस्याओं को भी सामने रखा। 

BJP General Secretary BL Santosh Meeting

 इस दौरान चुनाव प्रभारी रीता चौबे, भाजपा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, मुगलसराय विधायक साधना सिंह, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*