जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में किया ध्वजारोहण

चंदौली आज पूरे देश में आजादी के 75वें अमृत काल खण्ड में बड़े ही हर्ष एवं उल्लास से 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है।
 

यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस

विद्यालय प्रबंधक व भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने किया ध्वजारोहण

देशवासियों को गणतंत्र दिवस की दीं शुभकामनाएं 

चंदौली आज पूरे देश में आजादी के 75वें अमृत काल खण्ड में बड़े ही हर्ष एवं उल्लास से 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। क्षेत्र के अपने यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल चकरिया में विद्यालय प्रबंधक व भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने ध्वजारोहण करके देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।

BJP Larder Suryamuni Tiwari

 इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि देश को आजाद कराने में मां भारती के कई वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया आज  उन वीर सपूतों को हम सब श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।  आज देश अमृतकाल का 75वां  गणतंत्र दिवस मना रहा है। मोदी सरकार देश के प्रत्येक  स्वतंत्रता सेनानियों के याद में कई आयोजन कर रही है। उन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करके नमन कर रही है, जिन्होंने भारतवर्ष को आजाद कराने में योगदान दिया। ये आजादी हमें हमारे महापुरूषों ने अंग्रेजी हुकूमत की तमाम यातनाओं को झेल कर पाई है। इसे याद रखना हम सब का नैतिक जिम्मेदारी है। देश आजाद होने के बाद 26 जनवरी 1950 में देश में संविधान लागू हुआ। उस दिन से भारत गणतंत्र के रुप में लगातार तरक्की कर रहा है। 

BJP Larder Suryamuni Tiwari

 

इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, संजीत सिंह, कांता सिंह, विनय चौबे, प्रिंसिपल विभा सिंह,रौनक खान, अंकिता तिवारी, पुजा श्रीवास्तव, रिंकी गुप्ता, श्वेता तिवारी, प्रियांशु वेक, गगनदीप सिंह, राकेश पाण्डेय सुदीक्षा दूबे, आदिति सिंह, सूरज पाण्डेय, अमित चौरसिया, विपुल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*