जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी की बड़ी माता शिवकुमारी देवी का हुआ निधन, लोग दे रहे शोक संवेदना

बबुरी निवासी भाजपा के सकलडीहा विधानसभा प्रत्याशी व वरिष्ठ नेता सूर्यमुनि तिवारी की 95 वर्षीय बड़ी माता श्रीमती शिवकुमारी देवी का निधन रविवार की रात्रि में BHU  में हो गया ।
 

चंदौली जिले के सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रत्याशी सूर्य मुनि तिवारी के बड़ी माता का निधन जाने के कारण क्षेत्र में शोक का माहौल छा गया और सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया।

 बता दें कि बबुरी निवासी भाजपा के सकलडीहा विधानसभा प्रत्याशी व वरिष्ठ नेता सूर्यमुनि तिवारी की 95 वर्षीय बड़ी माता श्रीमती शिवकुमारी देवी का निधन रविवार की रात्रि में BHU  में हो गया । जैसे ही इस दुःखद निधन की सूचना क्षेत्र के लोगों को हुई तो उन्हें सांत्वना देने के साथ-साथ दरवाजे पर पहुंचकर इस दुःख की घड़ी में सभी लोग शामिल होने लगे।

Suryamuni tiwari elder mother died

वही ईश्वर से सभी लोगों ने कामना की कि आप सर्वशक्तिमान ईश्वर है। कामना करता हूं कि पूज्य बड़ी माता को श्री चरण में स्थान दें, ताकि आप की कृपा आत्मा को शांति प्रदान हो सकें। अंतिम संस्कार की सभी रस्म उनके पैतृक आवास बबुरी  से की जाएगी। उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका  घाट पर किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*