जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा नगर पंचायत सीट पर भाजपा की जीत पक्की- विधायक सुशील सिंह

उन्होंने चंदौली समाचार के साथ बातचीत में कहा कि सैयदराजा नगर पंचायत क्षेत्र में जनता ने काफी उत्साह दिखाते हुए 67% से अधिक मतदान किया है। इसमें भाजपा के प्रत्याशी की जीत पूरी तरह से सुनिश्चित दिख रही है। 

 
 

सैयदराजा नगर पंचायत सीट पर त्रिकोणीय  मुकाबला

कुछ बूथों पर फर्जी मतदान की शिकायत

बूथ तक आए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की जीत पक्की बता रहे विधायकजी

चंदौली जिले की सैयदराजा नगर पंचायत सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है और यहां पर छोटी मोटी घटनाओं को छोड़ दें तो मतदान शांतिपूर्ण रहा। कुछ बूथों पर बाहर लोगों के द्वारा फर्जी मतदान करने की शिकायत आयी तो बूथ तक जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को जाना पड़ा। तब जाकर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो सका।

 लेकिन तमाम अटकलों व शिकायतों के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुशील सिंह भाजपा की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने चंदौली समाचार के साथ बातचीत में कहा कि सैयदराजा नगर पंचायत क्षेत्र में जनता ने काफी उत्साह दिखाते हुए 67% से अधिक मतदान किया है। इसमें भाजपा के प्रत्याशी की जीत पूरी तरह से सुनिश्चित दिख रही है। 

विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 5 साल में सैयदराजा नगर पंचायत के लिए बहुत सारे कार्य किए हैं और अब एक बार फिर से आने वाले 5 साल में ट्रिपल इंजन की सरकार चलाकर सैयदराजा के क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएंगे। विरोधियों के द्वारा फर्जी मतदान और बूथ पर कब्जा किए जाने की अफवाह फैलाई जा रही है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। हर जगह पुलिस प्रशासन और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। ऐसे में कोई भी गलत वोट नहीं पड़ सकता है। विरोधी केवल अपनी हताशा छुपाने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।

 सैयदराजा नगर पंचायत में जनता ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर भरोसा जताया है और सैयदराजा नगर पंचायत क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की जीत पक्की है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*