भाजपा कार्यालय का इन मांगों को लेकर किया गया घेराव, सौंपा ज्ञापन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में निर्बल इंडिया शोषित हमारा आम दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भाजपा कार्यालय का घेराव करके लोगों की समस्याओं की ओर ध्यान खींचने की कोशिश की।
बताया जा रहा है कि दल की ओर से सांसदों के घेराव का कार्यक्रम था, उनकी अनुपस्थिति में सांसद प्रतिनिधि व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह को पत्रक सौंपा गया।
धरना देने वाले लोगों ने कहा कि मछुआ समाज को आरक्षण का लाभ दिया जाए। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि मछुआ समाज को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। सरकार को बने तीन साल हो गए लेकिन इसके लिए कोई पहल नहीं की गई।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अरविद बिंद, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शिवकुमारी निषाद, सुरेश, नारायण निषाद, बबलू बिद, राजित व विजय निषाद मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*