नए जिलाध्यक्ष स्वागत समारोह से गदगद, ये है उनका संकल्प
स्वागत समारोह में पार्टी नेता हुए शामिल
सांसद दर्शना सिंह व विधायक रहे मौजूद
कार्यकर्ताओं को सम्मान देने की हर किसी ने दी गयी नसीहत
जानिए क्या बोले नए जिलाध्यक्ष
चंदौली जिले में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह का पार्टी जिला मुख्यालय पर स्वागत और अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था। इस अभिनंदन समारोह में नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने पार्टी के लोगों का आभार जताया और कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उनको सौंपी है, उसका पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ वह निर्वहन करेंगे। साथ ही साथ पार्टी को और अधिक मजबूत करने तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाने की भरपूर कोशिश करेंगे।
नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी के लोगों के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे और उनकी कोशिश होगी कि सबको साथ लेकर पार्टी को और मजबूत बनाया जा सके।
इस मौके पर उपस्थित राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होता है। बूथ स्तर से लेकर पार्टी के हर छोटे-बड़े आयोजन में सहयोग करने वाले कार्यकर्ता की निष्ठा पर संदेह नहीं किया जाना चाहिए। कोई भी पार्टी कार्यकर्ताओं से ही आगे बढ़ती है। इसलिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को हमेशा सम्मान दिया जाना चाहिए।
इस मौके पर मौजूद सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं को हमेशा उचित सम्मान दिया करती है। उम्मीद है नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष पर पार्टी कार्यकर्ताओं का ध्यान रखेंगे और पार्टी की जनाधार को बढ़ाने की कोशिश करेंगे। वहीं कार्यक्रम में चकिया के विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि संगठन की मजबूती से ही पार्टी का मिशन कामयाब होता है। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के लिए हर पदाधिकारी को अपना बेहतर सहयोग देना चाहिए, ताकि दल और मजबूती के साथ आगे बढ़ सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*