बिसौरी गांव में कोरोना पॉजिटिव आने पर नाराज हुए BJP के जिलाध्यक्ष, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले से मुख्यालय से केवल 5-6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिसौरी गांव मे कोरोना संक्रमित के मिलने के बाद जिला प्रशासन की सक्रियता भले ही बढ़ गयी हो, पर पुलिस गांव से मिलने वाली जानकारियों व सूचनाओं पर गंभीर नहीं है। पुलिसिया स्टाइल पर भाजपा के जिलाध्यक्ष भी काफी नाराज हैं।
फिलहाल गांव को हाट-स्पॉट कर दिया गया। इसी गांव के निवासी भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने सदर कोतवाली पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप मढ़ते हुए कहा है कि तकरीबन चार-पांच दिन पहले पुलिस को सूचित किया गया था कि मुंबई से कुछ लोग आए हुए हैं और वे लोग गांव में घूम रहे हैं। पर पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। नतीजन गांव में कोरोना पाजिटिव व्यक्ति मिला और अब संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गयी है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कोरोना को लेकर चंदौली की कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिसौरी गांव में कोरोना से जुड़ा मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों के साथ जिलाध्यक्ष भी चिंतित हैं। जिलाध्यक्ष का आरोप है कि गांव में मुंबई से आने वालों की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई थी पर वह लापरवाह बनकर मामले में कोई ध्यान नहीं दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*