भाकियू टिकैत की मासिक बैठक में घास-पूस से पटी नहरों को देख किसान नेताओं नारेबाजी
घास से पट गई है नहरें
जल्द सफाई कराने को लेकर प्रशासन को किया सतर्क
कैसे होगी धान की नर्सरी की तैयारी
टिकैत किसान यूनियन की चकिया में बैठक
चंदौली जिले में आज 21 मई 2024 दिन मंगलवार को भाकियू टिकैत यूनियन के किसानों ने जिले की मासिक पंचायत चंदौली के सदर ग्राम सभा चकिया में ग्राम संगठन अध्यक्ष सतीश मौर्य और मोती मौर्य के सानिध्य में करायी, जिसमें पूर्वांचल सचिव राधेश्याम शुक्ल के साथ वाराणसी मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप तिवारी व युवा जिला अध्यक्ष रंकज सिंह और तहसील ब्लाक के सभी पदाधिकारी और सैकड़ों किसानों के बीच किसान पंचायत संपन्न हुई।
बताते चलें कि किसान पंचायत में जितेन्द्र प्रताप तिवारी ने कहा कि स्व. चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का नाम टिकैत से क्यों जोड़ा गया, साथ ही उनके बताए गए आदर्श और सिद्धांतों पर चलना है। इसके साथ ही युवा जिला अध्यक्ष रंकज सिंह ने कहा कि जिस प्रकार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों का दबदबा शासन प्रशासन में कायम है। ठीक उसी प्रकार हम सभी को एक साथ किसान संगठन से जुड़कर चौधरी राकेश टिकैत के हाथों को और मजबूत करना होगा, तब जाकर किसानों की लम्बित (MSP कानून) मांगें पूरा करवाने में सक्षम होंगे।
मंडल महासचिव विभूति नारायण तिवारी ने कहा कि इस चुनावी दौर में सभी राजनीतिक पार्टियां किसानों के दरवाजे पर दस्तक देंगी। लेकिन किसान हित में हमें सदा एक होकर किसानों की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाना होगा।
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गोपाल सिंह ने कहा कि हम सभी लोगों को भारतीय किसान यूनियन को और धार देने के लिए किसान सदस्यता अभियान को और तेज करना होगा तभी इस पूंजीवादी (तानाशाह ) सरकार का अन्त किया जा सकता है।
पीड़ित कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ शशिकांत मिश्र ने कहा कि किसानों के मुखिया चौधरी राकेश टिकैत की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जून माह में 14, 15, 16, 17 को चार दिवसीय राष्ट्रीय पंचायत हर की पौड़ी हरिद्वार में लगेगी। जिसमें आधिकारिक संख्या में किसानों को राष्ट्रीय पंचायत में चलने का आवाहन किया।
जिले की इस पंचायत में सदर ग्राम सभा चकिया के किसानों के साथ दूर दराज से आए किसान पदाधिकारियों ने जसुरी माइनर का निरीक्षण किया और माइनर की तलहटी (घांस फूंस के बीच) में उतारकर नारों के साथ रोष व्यक्त किया गया और साथ ही सिंचाई विभाग के सक्षम अधिकारी जसुरी माइनर की साफ सफाई मुकम्मल करते हुए अविलंब माइनरों में पानी पहुंचाने का काम करें अन्यथा भारतीय किसान यूनियन आंदोलन के लिए बाध्य होगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
जिले की पंचायत में सभी पदाधिकारियों के समक्ष सर्वसम्मति से सकलडीहा तहसील अध्यक्ष के रूप में नागेंद्र पांडे को मनोनीत किया गया।
इस मौके पर उपस्थित किसान सतीश, मोतीलाल, अजीत धीरेंद्र, राजीव, रमेश, दिलीप, मुरलीधर पांडेय, मनोज, सूर्यभान शिव मूरत, इंद्रजीत, राम भजन, प्रदीप, महेंद्र, साधु पहलवान, बचाऊ,अनिल, राजू,रामाश्रय प्रजापति आदि किसान उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*