जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली के 13 ब्लैक स्पॉट पर मंडरा रहा हादसों का खतरा, सतर्क होकर करें आवाजाही

चंदौली जिले में 13 ऐसे स्थान हैं, जिन्हें ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया है। ब्लैक स्पॉट से गुजरते समय लोगों को सावधानी बरतने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
 

जिले में चिह्नित 13 ब्लैक स्पॉट, तीन वर्षों में 50 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं

जागरूकता और संकेतों के बावजूद नहीं थम रहीं दुर्घटनाएं

जानिए कब घोषित होता है ब्लैक स्पॉट
 

चंदौली जिले में 13 ऐसे स्थान हैं, जिन्हें ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया है। ब्लैक स्पॉट से गुजरते समय लोगों को सावधानी बरतने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। इसके बावजूद दुर्घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। तीन साल के दौरान चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर 50 से ज्यादा दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

आपको बता दें कि दुर्घटनाएं रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट पर संकेतक, रिफ्लेक्टर व अन्य उपाय किए गए हैं, ताकि वहां पहुंचते ही लोग सतर्क हो जाएं। यातायात विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में 13 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। इनमें झांसी, नवीन मंडी, कटसिला, सिंघीताली, पचफेड़वा, कटरिया, गोधना मोड़, बिलारीडीह, रेवसां, नौबतपुर, भतीजा मोड़, बाधी कुंभापुर, बरठी कमरौर शामिल हैं।

इन स्थानों पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इन चिह्नित 13 ब्लैक स्पॉट पर तीन साल के दौरान 50 से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हो चुकीं हैं। कई दुर्घटनाओं में मौत भी हो चुकी है। हालांकि जिले में होनी वाली सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में इन ब्लैक स्पॉट को कम करने के लिए चर्चा तो होती है, इसके बाद बई दुर्घटनाओं में कमी नहीं आई है।

केस वन - पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सूती थाना क्षेत्र के मोमिनपाला निवासी जमील मोमिन (55) की हाईवे पर सिंघीताली के पास सड़क पार करते समय भारी वाहन की चपेट में मौत हो गई थी।

केस टू - अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह के समीप नेशनल हाईवे पर अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार मां और बेटे की मौत हो गई थी। जबकि 12 वर्षीय नाती घायल हो गया था।

तीन हादसे होने पर घोषित होता है ब्लैक स्पॉट

किसी भी क्षेत्र को ब्लैक स्पॉट घोषित करने के लिए वहां होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की संख्या का महत्व है। यदि कहीं तीन या उससे अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं तो उसे ब्लैक स्पॉट घोषित कर दिया जाता है।

इस संबंध में चंदौली यातायात सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि जिले में अभी 13 ब्लैक स्पॉट हैं। वहां सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए साइन बोर्ड, संकेतक, रिफ्लेक्टर आदि लगाए गए हैं। लोगों से अपील है कि ऐसे स्थानों पर गाड़ी धीमी गति और ध्यानपूर्वक चलाएं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*