ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ये हैं विजेता, जानिए किनको मिला पुरस्कार
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बबुरी में आयोजन
ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह ने किया शुभारंभ
खेल के मैदान पर बच्चों ने दिखाया अपना जलवा
चंदौली जिले में परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बबुरी के खेल मैदान पर हुआ। इसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, बीएसए प्रकाश सिंह और बीईओ कृष्ण गोपाल तिवारी ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विद्यालयों के नौनिहालों ने अपने दमखम का परिचय दिया। वहीं शिक्षक संघ के जिला संयोजक आनन्द सिंह ने विजेताओं को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के प्राथमिक स्तर बालक वर्ग के 50 मीटर दौड़ में आकाश प्रथम, महफूज द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में यश विश्वकर्मा प्रथम, शुभम द्वितीय, 200 मीटर में दिलीप गुप्ता प्रथम, रणजीत द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में यश विश्वकर्मा प्रथम, प्रीतम गिरी द्वितीय रहे। वहीं बालिका वर्ग के 50 मीटर में निधि प्रथम, कौशल्या द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में शिखा प्रथम, खुशी द्वितीय, 200 मीटर में शिफा प्रथम, राधा द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में कौशल्या प्रथम व राधा द्वितीय रहीं।
उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में अश्वनी गोंड़ प्रथम, फैज शाह द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में अश्वनी गोंड प्रथम, ऊदल द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में पीयूष प्रथम, हिमांशु विश्वकर्मा द्वितीय, 600 मीटर दौड़ में हिमांशु विश्वकर्मा प्रथम व शिवम चौहान द्वितीय रहे। जबकि बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में वर्षा प्रथम, छोटी द्वितीय, 200 मीटर में वर्षा प्रथम, रोशनी द्वितीय, 400 मीटर में लकी प्रथम, सपना द्वितीय, 600 मीटर में आराधना प्रथम व वंदना द्वितीय रहीं। इसके साथ ही साथ खो-खो प्राथमिक बालक में बिसौरी प्रथम, धरौली द्वितीय रहा। जबकि बालिका वर्ग में बिसौरी प्रथम, परासी कला द्वितीय रहा।
सभी विजेताओं को जिला संयोजक आनन्द सिंह ने मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। साथ ही साथ जिला व प्रदेश स्तर पर जाने का भी मौका मिलता है।
इस मौके पर एसआरजी सुभाष सिंह यादव, जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ आनंद सिंह, एआरपी सत्येंद्र शर्मा, सुनील शर्मा, संदीप दूबे, रिंकू यादव, उमाशंकर यादव, प्रमोद यादव, सुधीर सिंह, राजेश सिंह, मनोज शर्मा, राजेश बहादुर सिंह, मोहम्मद अकरम, जय बहादुर सिंह, रक्षा सिंह, प्रद्युम्न कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, ईरा सिंह, प्रिया रघुवंशी, विनोद पटेल, गौरव मौर्या, सत्यप्रकाश मौर्या आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*