Blood Donation से बचाई जा सकती हैं कई लोगों की जिंदगी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में शिविर आयोजित किया गया। इसका शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अरविंद सिंह ने किया। शिविर में कुल 22 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर अस्पताल के सभागार में गोष्ठी भी आयोजित की गई। इसमें नियमित रक्तदान करने वाले संस्थाओं के लोगों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सीएमएस ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान को महादान भी कहा गया है। इससे एक साथ चार जिंदगियां बचाई जा सकती है। सभी को रक्तदान करना चाहिए। इसके लिए लोगों को प्रेरित करना चाहिए। ताकि कोई भी बीमारी व दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति रक्त के अभाव में दम न तोड़ सकें। इसके पूर्व शिविर में रक्तदान करने वालों में डा. शैलेश कुमार के अलावा 10 पीआरडी जवान व दो युवक मंगलदल के अध्यक्षों के अलावा अन्य लोगों ने रक्तदान किया।
इसमें उमेश, राजवंश, राममूरत, अभिषेक पांडेय, जितेंद्र कुमार, धीरज कुमार, आलोक भाष्कर, दीनानाथ, देवीशरण, मिश्री लाल, अभय सिंह, अनिल कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे। कार्यक्रम में डा. मनोज मिश्र, डा. दिनेश सिंह, डा. डीएन मिश्र, संजय कुमार, अजीत सिंह, ज्योति, चंदा, चंद्रबली सिंह, राहुल, रजनीश कुमार, विवेक राम, गोविंद प्रसाद, संध्या आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*