14 जून को ब्लड बैंक में होगा रक्तदान शिविर का आयोजन, स्वेच्छा से करें रक्तदान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के जिला अस्पताल में 14 जून को होने वाले विश्व रक्त दाता दिवस पर मेगा रक्तदाता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए जिला चिकित्सालय द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है।
बताते चलें कि विश्व रक्तदाता दिवस दिवस के अवसर पर (ब्लड बैंक )रक्तकोष अनुभाग कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदान के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाली संस्थाओं एवं स्वैच्छिक रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया जाएगा । जिसके लिए कोविड के गाइड लाइन का पूर्ण रूप से पालन करते हुए इस शिविर का आयोजन जनपद में किया जाएगा । जिसमें अग्रिम स्वयंसेवी संस्थाएं निम्न हैं
- 1:- इस्माइल ग्रुप चंदौली
- 2:- युवा कल्याण विभाग चंदौली 3:- चेतना मंच दीनदयाल नगर 4:- चंदौली परिवर्तन सेवा समिति दीनदयाल नगर चंदौली
- 5:- चढ़दी कला कार सेवा संस्था दीनदयाल नगर चंदौली
- 6:- रक्त कोष अनुभाग एवं जिला चिकित्सालय
जिला चिकित्सालय के अधिकारी कर्मचारी कर्मचारियों की सहभागिता करने एवं रक्तदान करने के लिए उत्साह पूर्वक सहमति व्यक्त की है। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर भूपेंद्र कुमार द्विवेदी एवं रक्त कोष प्रभारी डॉ मनोज मिश्रा ने जनपद वासियों को रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने का अपील भी की है । जिससे आवश्यकतानुसार रक्त की उपलब्धता बनी रहे।
इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारी निम्न प्रकार से हैं डॉ मनोज कुमार मिश्रा रक्त को प्रभारी डॉ अशोक कुमार पैथोलॉजिस्ट डॉ दिनेश सिंह रक्तकोश चिकित्सा चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय लैब टेक्नीशियन डॉक्टर चंद्रबली सिंह लैब टेक्नीशियन श्री बृजेश बृजेश मौर्या लैब टेक्नीशियन जंग बहादुर लैब टेक्नीशियन चंदा सिंह स्टाफ नर्स संध्या काउंसलर राहुल श्रीवास्तव कंप्यूटर ऑपरेटर विवेक राय लैब असिस्टेंट रजनीश त्रिपाठी लैब असिस्टेंट लाल बहादुर शिवपुर एवं जयप्रकाश का योगदान रहेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*