जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 53 यूनिट रक्तदान, स्वयं सेवकों के साथ पूर्व विधायक ने किया रक्तदान

वहीं माननीय मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संत निरंकारी मिशन को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं लोगों को नियमित अंतराल पर रक्तदान करने एवं रक्तदान शिविर का आयोजन करने का आवाहन किया।
 

रक्तदान शिविर का मुगलसराय विधायक ने किया शुभारंभ

जिलाधिकारी व सीएमएस भी रहीं मौजूद

मनोज सिंह डब्लू ने भी किया रक्तदान

चंदौली जिले में विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून पर आज बाबा कीनाराम स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में अवस्थित एमसीएच विंग में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं संगोष्ठी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। शिविर का उद्घाटन विधायक मुगलसराय एवं जिलाधिकारी चंदौली ने संयुक्त रूप से किया।

Blood Donation day

 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन संत निरंकारी मिशन एवं यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के सहयोग से हुआ, जिसमें संत निरंकारी मिशन की तरफ से 47 यूनिट एवं यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के तरफ से 5 यूनिट का रक्तदान कराया गया। स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करने वालों में सैयदराजा के पूर्व विधायक  मनोज सिंह डब्लू रहे। रक्तदान शिविर में कुल 53 यूनिट रक्तदान हुआ।

Blood Donation day

 रक्तदान के पश्चात आयोजित संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में वर्ष पर्यंत रक्तदान के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले संस्थाओं एवं व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में 91 यूपी बटालियन एनसीसी से अमरेंद्र सिंह, नागरिक सुरक्षा कोर से राजीव गुप्ता, हिंदू युवा वाहिनी से  रामदयाल यादव, लार्सन एंड टर्बो के प्रभाकर सिंह, संत निरंकारी संस्थान से  राजेंद्र प्रसाद, इंडियन आयल से  इंद्रजीत कुमार, विहंगम योग संस्थान से अखिल सिंह,  रंजीत भट्टाचार्य एवं एचडीएफसी बैंक से अंकित त्रिपाठी रहे।

Blood Donation day

 उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी  ने रक्तदान के क्षेत्र में आने वाली भ्रांतियों को दूर करते हुए  अधिक से अधिक रक्तदान करने का आवाहन किया। वहीं माननीय मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संत निरंकारी मिशन को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं लोगों को नियमित अंतराल पर रक्तदान करने एवं रक्तदान शिविर का आयोजन करने का आवाहन किया।

Blood Donation day

कार्यक्रम के अंत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय  ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। रक्तदान शिविर एवं संगोष्ठी में नोडल प्रधानाचार्य डॉ उर्मिला सिंह, डॉ मनोज मिश्रा, डॉ दिनेश सिंह, संजय कुमार, रक्तकोश इंचार्ज डॉ शुभम सिंह,  संतोष कुमार सिंह, पवन गुप्ता आदि की उपस्थिति रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*