अपने ने भुलाया तो देवदूतों ने अपनाया, जन सहयोग संस्थान ने किया रक्तदान
निब्बुल राम के ऑपरेशन के लिए रक्तदान
जन सहयोग संस्थान के लोगों ने किया रक्तदान
पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय का मामला
यूं तो लोगों के तमाम रिश्तेदार व नातेदार होते हैं, लेकिन कष्ट के समय जो मदद करे वही असली रिश्तेदार और मददगार कहा जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा चंदौली जिले के जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग के साथ देखने को मिला जब उसके ऑपरेशन के लिए खून की आवश्यकता थी, लेकिन दूर दूर तक कोई सगा संबंधी आगे नहीं आ रहा था। ऐसे में जन सहयोगी संस्था द्वारा उनको अपनाते हुए उन्हें ब्लड देने का कार्य किया गया। एक अंजान की मदद से जीवन पाने वाले वृद्ध की आंखों से आंसू टपकने लगे और कहा कि आप लोग न होते तो हमें जीवन नसीब न होता।
बता दें कि पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय में यह नजारा उस समय देखने को मिला जब जिला अस्पताल में भर्ती निब्बुल राम (उम्र 70 साल) को ऑपरेशन हेतु ब्लड की आवश्यकता थी और कोई ब्लड देने के लिए आगे नहीं आ रहा था। जिसकी सूचना जन सहयोग संस्थान के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी को हुयी तो अपने संस्था के सहयोगी संजय कन्नौजिया वार्ड नंबर 6 इंदिरा नगर के द्वारा संस्था के कोषाध्यक्ष हिमांशु वर्मा के मौजूदगी में ब्लड की व्यवस्था करवायी।
जन सहयोग संस्थान की इस पहल को देख बीमार बुजुर्ग व्यक्ति की आंखों मे आंसू आ गये। अनायास ही निब्बुल राम के मुंह से मदद करने वालों के प्रति आशीर्वाद निकलने लगा। वह सबको मदद के लिए धन्यवाद और सभी के लिए भगवान से लंबी उम्र की कामना करने लगा। जिससे आगे भी वह लोगों की मदद के काबिल बने रहें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*