जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित, 24 लोगों ने किया रक्तदान

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाईके राय ने रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि नियमित रक्तदान से शरीर पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है। बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।
 

चंदौली जिले में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला अस्पताल स्थित रक्तकोष में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और ब्लड बैंक की सुविधाओं का निरीक्षण भी किया।

Blood donation

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान एक पुण्य कार्य है। जिससे अनेक लोगों की जान बचाई जा सकती है। शासन-प्रशासन और चिकित्सा विभाग मिलकर लोगों को जागरूक करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से समाज में रक्तदान की भावना को और अधिक प्रोत्साहित किया जा रहा है।

बताते चलें कि शिविर में अमर उजाला की ओर से 6 जन सहयोग संस्थान से 5 परिवर्तन सेवा समिति से 8 और टीचर सेल्फ केयर टीम के 5 सदस्यों सहित कुल 24 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इसके अतिरिक्त 30 लोगों ने भविष्य में रक्तदान के लिए पंजीकरण भी कराया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाईके राय ने रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि नियमित रक्तदान से शरीर पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है। बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। उन्होंने अपील की कि स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक तीन माह में रक्तदान कर सकते हैं और इससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. अमित सिंह, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. आरके वर्मा, डॉ. दिनेश सिंह, बृजेश मौर्या, अनुरोध राय, अशोक तिवारी, गोविंद प्रसाद, लखेन्द्र, अखिलेश, दीपक कुमार, संदीप मौर्या, दिलीप पासवान, विशाल कुमार जायसवाल, चंदेश्वर जायसवाल, खालिद वकार आबिद, शशिकांत, दविंदर सिंह, अभय गुप्ता व रवि प्रकाश शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*