प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पर सैयदराजा विधायक सहित कई लोगों ने किया रक्तदान
जिले के प्रभारी मंत्री और राज्यसभा सांसद रहे मौजूद
रक्तदान शिविर में कई लोगों ने किया रक्तदान
जिला अस्पताल में लगाया गया था शिविर
चंदौली जिले के प्रभारी और योगी सरकार में समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग के राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड़ ने आज पंडित कमलापति हास्पिटल, चंदौली का निरीक्षण किया और कैंपस में रक्तदान शिविर में भी शिरकत की।
चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान एवं गरीबों को फल वितरित कर जन्मोत्सव मनाने का कार्य किया। इनके साथ ही साथ जिले राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह व साधना सिंह तथा प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गोंड़ सहित भाजपा विधायक व नेता गण सम्मिलित रहे।
बता दें कि जिले के प्रभारी मंत्री पं. कमलापति हास्पिटल, चंदौली में आगमन के पश्चात रक्तदान शिविर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर मंत्री ने ब्लड डोनेशन कर रहे लोगों से मुलाकात की। ब्लड डोनेट कार्यक्रम के दौरान विधायक सैयदराजा सुशील सिंह द्वारा ब्लड डोनेट किया गया। इसके बाद उन्होंने द्वय राज्यसभा सांसद एवं विधायकगण के साथ जिला अस्पताल में मरीज से मुलाकात की उनके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली गई एवं फल वितरण का कार्य किया गया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, साधना सिंह, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, चकिया विधायक कैलाश आचार्य, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित रहे।
इसके अलावा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जी सम्मिलित हुए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*