जिला अस्पताल में बने ब्लड बैंक के लिए रक्तदान करने वाले हुए सम्मानित
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के जिला अस्पताल में बने ब्लड बैंक पर आयोजित विश्व रक्त दिवस व रक्त पखवारा पर संगोष्ठी सम्मान समारोह एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें स्वैच्छिक संस्थाओं को मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
बताते चलें कि विश्व रक्तदाता दिवस व रक्त पखवारा के अवसर पर पंडित कमलापति संयुक्त चिकित्सालय के ब्लड बैंक पर आयोजित संगोष्ठी सम्मान समारोह एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिस पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ भूपेंद्र द्विवेदी व जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर डीएन मिश्रा एवं रक्त कोष प्रभारी डॉ मनोज कुमार मिश्रा , डॉक्टर अशोक कुमार एवं सुभाषिनी तथा युवा कल्याण अधिकारी ने लोगों के रक्तदान के महत्व को बताते हुए अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ भूपेंद्र द्विवेदी द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले भाजपा के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र पांडेय , वाराणसी ब्लड बैंक अबू हासमी , अजीत कुमार सोनी जन सहयोग संस्थान तथा प्रभाकर सिंह परिवर्तन सेवा समिति, डॉक्टर श्वेता पंडित दीनदयाल नगर आदि को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
इस दौरान रक्त कोष प्रभारी डॉ मनोज कुमार मिश्रा ने उपस्थित गणमान्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जन सहयोग संस्थान ,पीआरडी के जवान, अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से 27 लोगों में कोविड के नियमों का पालन करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि यह रक्तदान पखवारा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है । जिसमें कुल 5 शिविर का आयोजन किया जाएगा। स्वैच्छिक संस्थान द्वारा शिविरों का आयोजन कर रक्तदान किया जाना सुनिश्चित है।
इसी दौरान रक्तदान शिविर में डॉ दिनेश सिंह, अजीत सिंह, संध्या कुमारी काउंसलर, राहुल श्रीवास्तव ,गोविंद प्रसाद , चंदन, अखिलेश ,जयप्रकाश आदि सम्मिलित रहे।
वही का समापन करते हुए रक्त संग्रह प्रभारी संजय कुमार द्वारा रक्त शिविर में कोरोना वॉलिंटियर्स फार्मासिस्ट स्वर्गीय दुर्गेश सिंह की याद में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 1 मिनट का सभी लोगों द्वारा मौन रखकर आत्मा की शांति की कामना की गई। वही संजय कुमार ने यह भी बताया कि हम लोगों के अजीज और सबसे प्रिय दुर्गेश जी की अतुलनीय क्षति हुई है जिसकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती केवल यादें ही रह जाएंगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*