जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एम.डी. नर्सिंग और पैरामेडिकल एवं फार्मेसी कॉलेज में नए कानूनों को लेकर पुलिस अधिकारियों ने दी जानकारी

इस कार्यक्रम में उपस्थित इंस्पेक्टर दुर्गेश यादव, इंस्पेक्टर रामजीत यादव एवं चौकी प्रभारी देवेंद्र बहादुर सिंह ने छात्र-छात्राओं को नए कानूनों की धाराओं की विस्तृत जानकारी दी।
 

छात्र-छात्राओं को दी जा रही है नए कानूनों की जानकारी

नए BNS, BNSS और BSA के तहत होने वाली कार्रवाइयों के बारे में जानकारी

हेल्पलाइन के इस्तेमाल पर दिया जा रहा है जोर

चंदौली जिले में मानव विकास एवं कल्याण संस्था के तत्वावधान में एम.डी. नर्सिंग, पैरामेडिकल एवं फार्मेसी कॉलेज में सोमवार को पुलिस विभाग की ओर से नए आपराधिक कानूनों—भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता (BNSS) तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA)—के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित इंस्पेक्टर दुर्गेश यादव, इंस्पेक्टर रामजीत यादव एवं चौकी प्रभारी देवेंद्र बहादुर सिंह ने छात्र-छात्राओं को नए कानूनों की धाराओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश में लंबे समय से अंग्रेजों द्वारा बनाए गए IPC, CRPC और Evidence Act के तहत कार्रवाई की जा रही थी, जिनमें कई कमियां थीं। इन कमियों को दूर करते हुए केंद्र सरकार ने अब नए कानून लागू किए हैं, जिनके तहत नागरिकों की सुरक्षा और न्यायिक प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाया गया है।

chandauli hospital

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत अब अपराधों की परिभाषा अधिक स्पष्ट की गई है, जबकि भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता (BNSS) में पुलिस कार्रवाई और न्यायिक प्रक्रिया को तेज़ एवं तकनीकी रूप से सक्षम बनाया गया है। इसी के साथ, भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) में डिजिटल साक्ष्यों को भी मान्यता दी गई है। इस अवसर पर छात्रों को हेल्पलाइन नंबर और साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी भी दी गई।

कार्यक्रम में कॉलेज के चेयरमैन डॉ. बी.के. वर्मा, फार्मेसी प्रिंसिपल अजित कुमार सिंह, नर्सिंग प्रिंसिपल यमन कुमार सिंह के साथ सहायक प्रोफेसर अमित कुमार, याशमीन खान, प्रतिमा सरकार, लक्ष्मी, रोहित, धर्मेंद्र, विनीता, खुशबू, सुशील, रिंकू, दिलीप, अभिषेक, अनुष्का, दिव्या सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*