बाढ़ प्रभावित गांवों में प्रशासन ने की ढाई दर्जन नावों की तैनाती, 15 गांवों में पहुंची राहत
गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव बाढ़ की चपेट में
संपर्क मार्ग टूटने से गांवों का आपसी आवागमन ठप
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई, ढाई दर्जन नावें लगाई गईं
15 गांवों में नावों की मदद से लोगों को राहत
चंदौली जिले में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। संपर्क मार्ग कटने के कारण लोगों का आना-जाना प्रभावित हो गया है। ऐसे में ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नावों की तैनाती की है।

उप जिलाधिकारी सकलडीहा कुंदन राज कपूर ने बताया कि ग्रामीणों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए लगभग ढाई दर्जन नावें तैनात की गई हैं। कुल 15 गांवों में 29 नावों को लगाया गया है, जिससे प्रभावित लोग आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर आ-जा सकें।
बताते चलें कि नावों की तैनाती जिन गांवों में की गई है, उनमें कैली गांव में एक, बलुआ में दो, पकड़ी में एक, कोहड़ा में एक, चकरा में दो, पूरा विजई में एक, प्रहलादपुर में एक, प्रसहटा में दो, दिया में चार, गद्दोचक में दो, सैफपुर में तीन, नादी निधौरा में चार, शेरपुर सरैया में तीन, महणौरा में एक और नगवा में एक नाव शामिल हैं।
प्रशासन की ओर से बताया गया कि ग्रामीणों ने नावों की मांग की थी क्योंकि बाढ़ के कारण सड़क संपर्क पूरी तरह से बाधित हो चुका था। लोगों को राशन, दवा और जरूरी सेवाओं तक पहुंचने में भारी दिक्कत हो रही थी। ऐसे में नावें ही एकमात्र सहारा बनी हैं।
एसडीएम कुंदन राज कपूर ने स्पष्ट किया कि बाढ़ पीड़ितों की आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए 24 घंटे टीम तैनात की गई है, जो लगातार निगरानी कर रही है। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता पहुंचाई जा रही है।
प्रशासन की इस सक्रियता से ग्रामीणों में राहत की भावना है और लोगों को उम्मीद है कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र ही स्थिति सामान्य हो सकेगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






