जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रक और बोलेरो में टक्कर के बाद पलटी गाड़ी, तस्वीरों में देखें कैसे बची 6 लोगों की जान

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब नेशनल हाईवे से तेज रफ्तार में कोई गाड़ी आती है तो ऐसी कटिंग की वजह से डिसबैलेंस होकर या तो गाड़ियां पलट जाती हैं या तो आसपास किसी गाड़ी से टकरा जाती है।
 

बोलेरो सवार 6 लोगों को रेस्क्यू कर निकला गया

नेशनल हाईवे पर हुआ है हादसा

सड़क निर्माण में लगी एजेंसियों पर उठ रहे हैं सवाल

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के फुटिया गांव के समय नेशनल हाईवे पर ट्रक और बोलेरो की टक्कर में बोलेरो सवार 6 लोग हल्के फुल्के घायल होकर बाल-बाल बच गए हैं। उनको रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया है। फिलहाल सभी लोग स दुर्घटना में बाल बाल बच गए हैं और उनको केवल हल्की फुल्की चोटें आईं हैं।
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया  सैयदराजा की तरफ से वाराणसी की ओर जा रही एक बोलेरो जैसे ही फुटिया गांव के समय पहुंची तो नेशनल हाईवे पर सड़क की कटिंग करके छोड़े जाने से डिसबैलेंस हो गई और एक ट्रक से टकराकर पलट गई। हालांकि इसमें सवार सभी लोग बाल बाल बच गए हैं।

Bolero Truck accident
 बताया जा रहा है कि इस बोलेरो में सवार होकर एक परिवार रामपुर से वाराणसी की ओर जा रहा था। नेशनल हाईवे पर सड़क के निर्माण कार्य में जुटी एजेंसियों के द्वारा इस तरह से की जा रही कटिंग और समुचित व्यवस्था न किए जाने से अक्सर दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इसीलिए एक बार फिर यह हादसा हुआ है।

Bolero Truck accident
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब नेशनल हाईवे से तेज रफ्तार में कोई गाड़ी आती है तो ऐसी कटिंग की वजह से डिसबैलेंस होकर या तो गाड़ियां पलट जाती हैं या तो आसपास किसी गाड़ी से टकरा जाती है। इसलिए हाईवे पर सड़क निर्माण कार्य में लगी एजेंसी को और भी सावधानी बरतनी चाहिए।

आप लोग तस्वीरों में देख सकते हैं कि बोलेरो किस तरह से क्षतिग्रस्त हुई है, लेकिन इसमें सवार सभी लोग बाल-बाल बच जाते हैं।

Bolero Truck accident

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*