कृषि यंत्रों का लाभ पाने के लिए बुकिंग कराना अनिवार्य, ऐसे मिलेगा मौका
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के कृषि निदेशक सोराज सिंह ने बुधवार को मुख्यालय स्थित उपनिदेशक कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मीटिंग करके कृषि यंत्रों के वितरण को लेकर चर्चा की। कृषि यंत्रों के लिए बुकिंग कराने को किसानों को जागरूक करने का निर्देश दिया ताकि शत-प्रतिशत पात्र किसानों को विभागीय योजनाओं के लाभ दिया जा सके।
कृषि निदेशक ने कहा, कृषि यंत्रों के वितरण को लेकर गाइडलाइन में बदलाव किया गया है। इसके तहत किसानों को पहले ही विभाग के पोर्टल पर आनलाइन बुकिग करानी होगी। शासन से धनराशि मिलने पर किसानों के मोबाइल पर मैसेज जाएगा। मैसेज मिलने के 15 दिनों के अंदर किसान को यूपी एग्रो के खाते में धरोहर राशि जमा करानी होगी। यदि किसान ने धरोहर राशि जमा नहीं कराई तो दूसरे किसान को मौका दिया जाएगा।
कृषि निदेशक बोले कि बुकिंग के दौरान किसान खुद अथवा परिवार के किसी व्यक्ति का ही मोबाइल नंबर अपलोड करा सकते हैं।
इस दौरान बैठक में कृषि उपनिदेशक अमित जायसवाल, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती, भूमि संरक्षण अधिकारी एसपी सिंह समेत विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*