मतदान कार्मिक व पीठासीन अधिकारियों की ट्रेनिंग में DM ने कहा कि क्या करें और क्या नहीं..!
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में विधान परिषद के वाराणसी खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के मद्देनजर मतदान कार्मिक व पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया।
इस मौके पर डीएम ने कहा कि विधान परिषद के वाराणसी खण्ड स्नातक एवं शिक्षक का चुनाव को पूर्ण रूप से सुव्यवस्थित एवं निर्वाध रूप से सम्पन्न कराने में अपना योगदान दें।
शिक्षक व स्नातक मतदान के लिए 20 मतदान केंद्र व 35 बूथ जनपद में बनाये गये हैं। मतदेय स्थलों पर सुबह आठ से प्रारम्भ होकर शाम पांच बजे तक मतदान होगा। यदि किसी मतदाता का तापमान जांच में अधिक पाया जाता है तो उसे शाम चार बजे के बाद मतदान करने की व्यवस्था होगी।
उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव के मद्देनजर मतदान अधिकारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है। दिशा-निर्देशों को गहनता और गम्भीरता के साथ ग्रहण करें और यदि किसी दायित्व को समझने में कोई शंका या भ्रम हो तो उसका समाधान कर लें, ताकि मतदान तिथि को कोई समस्या उत्पन्न न हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता की पहचान 10 प्रकार के पहचान पत्रों के आधार पर मतदाता सूची से मिलान कर किया जाना है। किसी प्रकार का सन्देह होने पर पीठासीन अधिकारी को अवगत कराएं। पूरी निर्भीकता और स्वतंत्रता के साथ अपने दायित्वों को ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। सुरक्षा के लिए हर समय पुलिस बल मौजूद रहेगा।
इसके साथ साथ निर्देश दिया कि समस्त पीठासीन अधिकारी एक दिसम्बर मतदान से पूर्व आयोग की निर्देशिका का गहनता से अध्ययन कर निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करें। कहा कि जिला प्रशासन जिले में शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने को लेकर कटिबद्व है। कहा कि किसी भी मतदाता को बिना मास्क के अनुमति न दी जाये और समय-समय पर हाथों को भी सेनेटाईज कराया जाये।
इस अवसर पर सीडीओ डा. अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरके मिश्रा, पद्मकांत शुक्ल, भोलेंद्र प्रताप सिंह ब्रह्मचारी दुबे, राजीव भारती मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*