सांसदजी-विधायकजी ये आपके इलाके का है मामला, देख लीजिए खतरनाक पुलिया
इस पुलिया से आवागमन इतना खतरनाक है कि पुलिया का बाकी हिस्सा भी कभी भी टूट कर गिर सकता है। वहीं रात विरात आने वाले लोग इस गड्ढे में गिरकर चोटिल हो सकते हैं। ऐसे में इस खतरनाक पुलिया की शीघ्र मरम्मत की जरूरत महसूस की जा रही है।
जेवरियाबाद और धनाइतपुर मार्ग का खतरा
रामपुर के समीप माइनर की टूटी पुलिया
रात में गिर सकते हैं साइकिल व बाइक सवार
सांसदजी-विधायकजी के साथ साथ जिलाधिकारी से मांग
चंदौली जनपद के जेवरियाबाद और धनाइतपुर मार्ग पर रामपुर के समीप माइनर पर बनी एक पुलिया काफी खतरनाक तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिया का स्लैब बीच में ध्वस्त हो जाने से गड्ढा बन गया है, जिससे राह पर आने जाने वाले पैदल और बाइक सवार यात्रियों के लिए बड़ा खतरा है। अंधेरे के समय रात आने वाली गाड़ियां उसमें गिरकर फंस सकती हैं। साइकिल तथा बाइक और गाड़ियों पर आने जाने वाले लोग दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। विभाग के लोग टूटी पुलिया व जर्जर सड़क पर लाल कपड़ा टांग कर इतिश्री कर लेते हैं।
कहा जा रहा रहा है कि संबंधित विभाग के अधिकारी उस गड्ढे में लकड़ी के कुछ टुकड़े डालकर लाल कपड़ा लगाकर अपने कार्य की इतिश्री कर चुके हैं, जबकि स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी मरम्मत की शिकायत की है। ग्रामीणों ने सड़क की तस्वीर साझा करते हुए चंदौली जिले के सांसद और जिलाधिकारी से इस समस्या पर ध्यान देने की मांग की है, ताकि लोगों को दुर्घटना से बचाया जा सके।
इस पुलिया से आवागमन इतना खतरनाक है कि पुलिया का बाकी हिस्सा भी कभी भी टूट कर गिर सकता है। वहीं रात विरात आने वाले लोग इस गड्ढे में गिरकर चोटिल हो सकते हैं। ऐसे में इस खतरनाक पुलिया की शीघ्र मरम्मत की जरूरत महसूस की जा रही है।
इस मामले में इलाके के रहने वाले सुमंत सिंह, उदय प्रताप सिंह, मृत्युंजय सिंह, नरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, सोनू यादव, बृजेश यादव, रामा यादव समेत तमाम लोगों ने इस टूटी हुई पुलिया की मरम्मत की गुहार लगाई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*