जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बेसिक शिक्षा कार्यालय में बाबुओं का खेल जारी, इनकी हरकतों से परेशान हैं शिक्षक

शिक्षकों ने कहा कि पटल सहायकों द्वारा विद्यालयों की समस्याओं के निराकरण में कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है। इससे जिले में शिक्षक परेशान हैं और स्कूलों का शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है।
 

बीएसए व एबीएसए कार्यालय में चलती है बाबुओं की मनमानी

शिक्षकों व विद्यालयों की समस्याओं को दूर करने में बने बाधक

शिक्षकों ने बैठक करके जताया है अपना विरोध

चंदौली जिले के उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के सदस्यों ने बुधवार को चंदौली जिला मुख्यालय पर बैठक करके बेसिक शिक्षा विभाग के पटल सहायकों के द्वारा की जा रही मनमानी पर चर्चा की और अपना विरोध जताया।

 इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार पांडेय ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर पर हुई बैठक में कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के साथ-साथ खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में घोर अनियमितता का माहौल देखा जा रहा है। यहां के पटल सहायक और बाबू मनमाने तरीके से काम करते हैं और शिक्षकों को प्रताड़ित करने का काम करते हैं।

 जिला अध्यक्ष के साथ-साथ अन्य शिक्षकों ने भी आरोप लगाया कि पटल सहायकों द्वारा शिक्षकों के कार्य में बाधा डालकर उनका मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है और यह सब बेसिक शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की निगरानी में हो रहा है। शिक्षकों ने कहा कि पटल सहायकों द्वारा विद्यालयों की समस्याओं के निराकरण में कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है। इससे जिले में शिक्षक परेशान हैं और स्कूलों का शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है।

 इस मौके पर सुनील सिंह, शशिकांत गुप्ता, बलराम पाठक, नंद कुमार शर्मा, अच्युतानंद त्रिपाठी समेत 2 दर्जन से अधिक शिक्षक और शिक्षक नेता मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*