BSNL का सिम बना है जी का जंजाल, हैलो-हैलो करते ही कट जा रही कॉल

लोकल थाने का CUG भी बताता है बंद
पुलिस-जनता दोनों हो जाती है परेशान
असना गांव में लगा BSNL टावर अक्सर रहता है ठप
BSNL के अधिकारी बनाते रहते हैं बहाने
चंदौली जिले के कंदवा क्षेत्र के बरहनी विकास खंड के असना गांव में लगे बीएसएनएल टावर का नेटवर्क अक्सर गायब रहता है। इससे लोगों को बात करने में असुविधा हो रही है। इससे थाने का सीयूजी नंबर भी काम नहीं कर रहा है।
आपको बता दें कि बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को बेहतर नेटवर्क के लिए असना में बीएसएनएल का टावर लगाया गया है। जिसका नेटवर्क आए दिन फेल रहता है। नेटवर्क गायब होने के चलते कंदवा थाने का सीयूजी नंबर भी काम नहीं करता है। नेटवर्क न रहने के कारण असना, कंजेहरा, पई, सुढ़ना, सिसौरा, कुसी, बकौड़ी समेत 10 से ज्यादा गांवों के साथ ही कर्मनाशा नदी के तटवर्ती गांवों में भी नेटवर्क की समस्या है। नेटवर्क न आने से बीएसएनएल की सेवाएं बाधित रहती हैं।

बताते चलें कि नेटवर्क न होने की वजह से उपभोक्ता न तो ठीक से बात कर पाते हैं और न ही इंटरनेट का उपयोग कर पाते हैं। विभाग का दावा है कि असना और बरहनी में लगे टावर पर फोरजी सेवा शुरू कर दी गई है। उसके बाद भी दूसरे गांव तो दूर असना और बरहनी गांव के लोग ही फोरजी सेवा के लिए तरस रहे हैं।
उधर, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की तरफ से पुलिस थानाध्यक्षों के साथ ही चौकी प्रभारियों को सीयूजी नंवर उपलब्ध कराए गए हैं।
वर्तमान में कंदवा थाना क्षेत्र में अक्सर नेटवर्क गायब रहने से आम जनता को पुलिस से संपर्क करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कंदवा थाने का सीयूजी नंबर नहीं लगने से क्षेत्र के लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि कंदवा थाने का सीयूजी नंबर कभी लगता ही नहीं लगता है।
काफी संख्या में लोगों ने अपना नंबर बीएसएनएल में पोर्ट कराया है। लोग नेटवर्क गायब रहने से परेशान हैं। प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज सिंह, कन्हैया प्रसाद, रमेश राय, धर्मेंद्र सिंह, जयशंकर सिंह ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कराया है।
इस संबंध में एसडीओ, बीएसएनएल गोविंद नाथ गुप्ता ने बताया कि असना में टावर की बैटरियां खराब हो गई हैं। इससे नेटवर्क की समस्या है। नई बैटरियों को लगाने का प्रयास हो रहा है। बरहनी में फोरजी सेवा और नेटवर्क की समस्या क्यों हो रही है, जांच कर गड़बड़ी दूर कराएंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*