जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में अंबेडकर छात्रावास गिराने पर बवाल, बसपा ने एडीएम को सौंपा पत्र

जिला अध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने आरोप लगाया कि प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से दलित समाज के प्रतीकों और उनके प्रतीक स्थलों को मिटाने का काम कर रहा है।
 

चंदौली में अंबेडकर छात्रावास गिराने का मामला गरमाया

बसपा नेताओं ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

घनश्याम प्रधान ने प्रशासन पर लगाए आरोप

बसपा ने दी आंदोलन की चेतावनी

चंदौली जिले में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर छात्रावास को गिराने की प्रशासनिक कार्रवाई का मामला गरमा गया है। शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के जिला अध्यक्ष घनश्याम प्रधान, जिला उपाध्यक्ष राजन खा और विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार भारती ने एडीएम चंदौली को ज्ञापन सौंपकर छात्रावास गिराने के विरोध में कड़ा एतराज जताया।
बसपा नेताओं ने किया विरोध

बसपा नेताओं ने कहा कि अंबेडकर छात्रावास चंदौली का ऐतिहासिक और पुराना छात्रावास है, जिसमें वर्षों से गरीब और वंचित तबके के छात्र रहकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा इसे गिराने की कार्रवाई पूरी तरह अनुचित और असंवेदनशील है।

सड़क पर उतरने की चेतावनी

आपको बता दें कि जिला अध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने आरोप लगाया कि प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से दलित समाज के प्रतीकों और उनके प्रतीक स्थलों को मिटाने का काम कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस कार्रवाई को नहीं रोका गया तो बसपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

एडीएम का आश्वासन

बताते चलें कि बसपा नेताओं की आपत्तियों को गंभीरता से लेते हुए एडीएम ने उन्हें 24 घंटे के भीतर छात्रावास गिराने की कार्रवाई रोकने का आश्वासन दिया। जानकारी के मुताबिक, एडीएम ने बसपा नेताओं को इस संबंध में लिखित आश्वासन भी दिया है।

राजनीति तेज

इस पूरे प्रकरण को लेकर जिले में राजनीति तेज हो गई है। बसपा ने स्पष्ट किया है कि वह अंबेडकर छात्रावास को बचाने के लिए किसी भी स्तर पर संघर्ष करने के लिए तैयार है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी और सभी पक्षों को सुनने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*