सब्जियों को महंगाई की मार से लड़खड़ाया बजट
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में ठण्ड के दस्तक देते ही सब्जियों का बाजार गर्म हो चूका है। आलू, प्याज सहित अन्य सब्जिया महंगी हो गयी है। अधिकांश हरी सब्जिया 100 से 60 रूपये किलो के भाव से बिक रही है। इससे आम लोगो का घरेलु बजट गड़बड़ा गया है। जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ने से लोग मौसमी सब्जी का स्वाद नहीं ले पा रहे है। टमाटर, कददु, फूलगोभी, पत्तागोभी आदि सब्जियों के दाम में भी कमी नही आ रही है ।
ठण्ड में बाजार में अधिकांश सब्जिया 40 रूपये किलो के ऊपर ही बिक रही है। बैगन, हरी मिर्च, फूलगोभी, पत्तागोभी, आदि लेने में ग्राहकों को एक बार सोचना पड़ रहा है । आमतौर पड़ ठण्ड बढ़ते ही सब्जियों की पैदावार दो गुनी हो जाती है। दूकानदार भारी मात्रा में सब्जिया लेकर बाजार पहुँच रहे है। लेकिन इस बार बाजार का रूप अलग दिख रहा है।
ठण्ड के मौसम में सब्जियों की कीमत घट जाती है, इसलिए ठण्ड के सीजन को हेल्दी सीजन कहा जाता है। मंडी में सब्जी खरीदने आये अनूप कुमार, अशोक आदि लोगो ने खा की 100 रूपये लेकर बाजार जाते है लेकिन सब्जी के दाम में इतना इजाफा हो गया है की पूरा थैला भी नहीं भर पाता है । प्याज की महंगाई से खाना मुश्किल हो रहा है। आलू व प्याज का दाम 50 पर टिका हुआ है मटर 50 व बैगन 40 रूपये प्रति किलो, गोभी 30 से 40 रूपये, मशरूम 50 रूपये पैकट, चने का साग 100 रूपये, मटर का साग 30, सरसों का साग 40 रूपये किलो बिक रहा है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*