जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब तो दूध देने वाली भैंस चुरा ले जा रहे हैं चोर, पढ़ लीजिए डिग्घी गांव की घटना

पीड़िता दुखन्ती अली आंखों से दिव्यांग और पत्नी भी पैर से दिव्यांग है। इनके एक भी लड़के नहीं है। किसी तरह दिव्यांग परिवार पशुपालन पर निर्भर है।
 

चंदौली में सक्रिय हुए दुधारू पशु चोर

पुलिसिया गस्त की खुल रही है पोल

विकलांग परिवार का एक लाख से अधिक का पशु चोरी 

चंदौली जिले के सदर थाना क्षेत्र के डिग्घी गांव में बीती रात पशु चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। गांव में रहने वाली एक विकलांग दुखन्ती के घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोर रात के अंधेरे में दरवाजे पर बंधी दो दुधारू भैंसों और एक पाड़ा को चुपचाप चोरी कर ले गए।

buffaloes theft

बताया जा रहा है कि पीड़िता दुखन्ती अली आंखों से दिव्यांग और पत्नी भी पैर से दिव्यांग है। इनके एक भी लड़के नहीं है। किसी तरह दिव्यांग परिवार पशुपालन पर निर्भर है। चुराई गई भैंसें रोज़ाना दूध देती थीं और परिवार की आजीविका का प्रमुख साधन थीं। पीड़िता के अनुसार, पशुओं की अनुमानित कीमत एक लाख रुपये से अधिक है। घटना की जानकारी सुबह होने पर हुई जब परिवार के सदस्य उठे और देखा कि दरवाजा खुला है और पशु गायब हैं। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिनों से क्षेत्र में पशु चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं और गांववाले रात में काफी डरे हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। 

buffaloes theft

पीड़ित दुखन्ती अली ने बताया कि पूर्व में भी 6 नवंबर 2020 को एक भैंस गायब हुई थी, लेकिन पुलिस आश्वासन देने के बाद भी मुकदमा तक दर्ज नहीं की। इस संबंध में सदर कोतवाल संजय सिंह ने कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। हालांकि गांव के लोगों ने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और पशु चोरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

buffaloes theft

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*