185 लीटर अवैध शराब पर चला बाबा का बुलडोजर, कई अधिकारी भी रहे मौजूद
सैयदराजा पुलिस ने पकड़ी थी विभिन्न मामलों में शराब
185 लीटर पकड़ी गई शराब पर चला बुलडोजर
सड़क पर फैलाकर नष्ट कर दी गयी शराब
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा अवैध पकड़ी गई 184.96 लीटर अवैध शराब को न्यायालय के निर्देश पर नष्ट करने की कार्यवाही की गई । इस दौरान तहसील न्यायालय तथा आबकारी विभाग से अधिकारीगण मौके पर मौजूद होकर अवैध शराब को नष्ट कराने की कार्यवाही को संपन्न कराया।
बता दें कि चंदौली जिले के सैयदराजा थाना प्रभारी द्वारा न्यायालय के निर्देश पर अवैध रूप से पकड़ी गई शराब को आज अधिकारियों की मौजूदगी में सैयदराजा थाने के पीछे नेशनल हाइवे की सर्विस लेन पर नष्ट करने की कार्रवाई करवायी। इस दौरान आबकारी विभाग के अफसरों के साथ-साथ, सैयदराजा पुलिस और तहसील व न्यायालय से संबंधित अधिकारियों के मौजूदगी देखी गयी। सभी के सामने अवैध शराब पर बाबा का बुलडोजर चलने का कार्य किया गया।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि सन 2022 में बरामद की गई अवैध अंग्रेजी व देशी शराब को नष्ट करने की कार्रवाई की गयी है। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, अभियोजन अधिकारी मनीष कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक शरद कुमार, वरिष्ठ लिपिक सीजे एम कार्यालय मनीष कुमार कनौजिया तथा कांस्टेबल नितिन कुमार सिंह सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*