जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हेलमेट पहने होते तो बच जाती आज गोविन्द की जान, जाने कैसे हुयी डंपर से टक्कर

ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चंदौली पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
 

तेज रफ्तार बुलेट से डंपर में टक्कर

गोविंद यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत

हेलमेट न पहनने का भुगतना पड़ा खामियाजा

चंदौली जिले की सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप नेशनल हाईवे 2 पर आज शाम 7 बजे के आसपास एक बुलेट सवार युवक ने सड़क के किनारे खड़ी एक डंपर में टक्कर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही बुलेट सवार की दर्दनाक मौत हो गयी। बुलेट सवार ने हेलमेट नहीं पहना था। अन्यथा सिर में इतनी चोट नहीं लगती।

आपको बताते चलें कि मौके पर मौजूद आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चंदौली पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार चतुर्भुजपुर गांव निवासी गोविंद यादव (35 वर्ष) चंदौली के तरफ से मुगलसराय जा रहे थे। वह जैसे ही कटसिला गांव के समीप नेशनल हाईवे 2 पर पहुंचे तभी अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी डंपर से टकरा गई। इस जोरदार टक्कर से मौके पर ही गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई।  तेज आवाज सुन कर घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी।

इस दौरान लोग चर्चा कर रहे थे कि महंगी गाड़ी खरीद कर चलने वाले लोग अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट नहीं पहनना चाहते हैं। अगर बुलेट चालक हेलमेट पहने होता तो इतनी गंभीर चोट नहीं लगती।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*