जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखते देखते आग का गोला बन गयी स्कॉर्पियो गाड़ी, विकास भवन के पास की घटना

 आप इस वीडियो को देखकर खुद ही अंदाज लगा सकते हैं कि यदि इसमें सवार लोग रहे होते तो क्या होता, लेकिन सारे लोगों की जान बच गयी। केवल गाड़ी ही जलकर राख हो गयी है।

 

 

जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन के पास एक्सीडेट के बाद लगी आग

बाल-बाल बचा पूरा परिवार

बिहार से बनारस की ओर जा रही थी गाड़ी
 

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन के पास अचानक एक स्कॉर्पियो गाड़ी आग का गोला बन गयी. देखते देखते पूरी गाड़ी धू-धू कर कर जल उठी। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाती तब तक पूरी गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी

आपको बता दें कि बिहार की तरफ से वाराणसी की ओर जा रही एक स्कार्पियो जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन के पास के ओवर ब्रिज से गुजर रही थी, तभी पास लेते समय स्कॉर्पियो ट्रक की टक्कर से पलट गई। जिसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए। वहीं जब इस स्कॉर्पियो को कुछ लोगों द्वारा इसे सीधा किया जा रहा था तभी स्कार्पियो में  शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई।

Burning Scorpion

 आप इस वीडियो को देखकर खुद ही अंदाज लगा सकते हैं कि यदि इसमें सवार लोग रहे होते तो क्या होता, लेकिन सारे लोगों की जान बच गयी। केवल गाड़ी ही जलकर राख हो गयी है।

 

बताया जा रहा है कि जब तक दमकल विभाग की टीम पहुंचती तब तक पूरी तरह से स्कॉर्पियो जल चुकी थी। वही मौके पर सदर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर फायर ब्रिगेड के साथ गाड़ी में लगी आग को बुझाने की कोशिश में जुट  गयी थी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*