बारातियों से भरी बस पलटने से लगभग एक दर्जन लोग घायल, चल रहा उपचार
सड़क पर एक छात्रा को बचाने के चक्कर में बारात से भरी बस बबुरी थाना क्षेत्र के भभुआर गांव के पास सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। बस में 50 से 55 लोग सवार थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बस सवार बारातियों को बाहर निकाला।
बाबतपुर इलाके से इलिया थाना क्षेत्र में आयी थी बारात
एक बच्ची को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा
बबुरी थाना क्षेत्र के भभुआर गांव के पास गड्ढे में पलटी बस
चंदौली जिला के बबुरी थाना अंतर्गत बहुअरा गांव में बारातियों से भरी बस शनिवार की सुबह सड़क के किनारे नहर में पलट गई। उसमें सवार इलिया कस्बा के एक दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए। घायलों का उपचार शहाबगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।
बताते चलें कि इलिया कस्बा के संतराम चौहान के पुत्र विशाल चौहान के विवाह हेतु बस बारातियों को लेकर शुक्रवार की शाम बाबतपुर के राजापुर गई हुई थी। शनिवार की सुबह बस द्वारा बारात वापस लौट रही थी इसी बीच रास्ते में बहुअरा गांव के पास ट्यूशन पढ़कर आ रही दो लड़कियों को सड़क पार करते वक्त बचाने के चक्कर में बस बिजली के खंभे को तोड़ती हुई बगल के नहर में पलट गई। जिससे बस में सवार 60 बारातियों में कुल सात लोग अधिक घायल हो गए, जबकि बाकी लोगों को हलकी फुलकी चोट आयी। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। और सभी को बस से बाहर निकाला गया।
घायल लोगों में इलिया कस्बा के विकास 18 वर्ष, मदन 54 वर्ष, सतीश प्रजापति 19 वर्ष, नीरज 16 वर्ष, सीताराम 52 वर्ष, राकेश पुत्र सोमारू 13 वर्ष, छोटू चौहान 48 वर्ष शामिल बताये जा रहे हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा शहाबगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहीं सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह, थानाध्यक्ष अमित कुमार मौके पर पहुंच गए और बस पर सवार सभी बारातियों को सकुशल घर भेजवाया।
वहीं शहाबगंज चिकित्सालय में घायलों का हाल जानने विधायक कैलाश खरवार आचार्य तथा सीएमओ पहुंच गए। जहां घायलों का उपचार किया गया उपचार के बाद सभी की स्थिति सामान्य है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*