भाजपा सरकार में बढ़ रहा अपराध का कारोबार : रमेश यादव
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा नेता रमेश यादव ने साइकिल चलाकर गांव-गांव भ्रमण किया। इस दौरान लोगों से मुलाकात कर उनके बीच आह्वान पत्र बांटा और भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को पटल पर रखा। कहा कि सूबे की सरकार कानून-व्यवस्था को संभालने में नाकाम है। हत्या, अपहरण, लूट व बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ रही है। वहीं महंगाई को रोकने में भी सरकार पूरी तरह से विफल है।
उन्होंने कहा कि आज पूरा देश भाजपा सरकार की गलत नीतियों का दंश झेल रही है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों व असंवैधानिक कृत्य से देश में एकता व अखंडता खतरे में आ गयी है। सरकार नैतिक मूल्यों को ताक पर रखकर स्वहित की भावना से काम कर रही है। कोविड-19 संक्रमण काल मेें जब सरकार को स्वास्थ्य महकमे से जुड़े उपकरण खरीदने की आवश्यकता थी। ऐसी स्थिति में भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त करके जनता द्वारा चुकी सरकारों को गिराने में मशगूल है। उधर, सूबे की सरकार के संरक्षण अपराध का कारोबार जमकर फल-फूल रहा है।
इसके पूर्व उन्होंने साइकिल चलाकर बुझारत की मड़ई, फत्तेपुर कला, नारायणपुर, विजयपुर में पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान महेंद्र निषाद, मुकेश यादव, खुशहाल प्रजापति, रविन्द्र यादव, गुड्डू व सलमानी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*