नगर पंचायत पर लगा श्रम विभाग का कैंप, ऐसे मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सदर नगर पंचायत में श्रम विभाग की ओर से लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं से लाभांवित करने के लिए शिविर आयोजित किया गया। इसका शुभारम्भ चेयरमैन रविंद्रनाथ गौड़ द्वारा किया गया । इस दौरान योजनाओं का लाभ लेने के लिए करीब 200 लोगों ने आवेदन फार्म लिया। वहीं लगभग 60 लोगों ने अपना पंजीयन कराया।
चेयनमैन ने कहा कि सरकार गरीबों के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में श्रम विभाग की ओर से गरीब परिवारों के लिए सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से कई योजनाएं संचालित हो रही हैं। इसमें प्रमुख रूप से पेंशन योजना शामिल है। इसके लिए नगर पंचायत के लोगों ने कार्यालय में पहुंचकर अपना पंजीयन कराया। साथ ही श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
मौक पर मौजूद श्रम अधिकारी दिलीप मौर्य ने कहा कि सरकार की ओर से तमाम श्रमिकों के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। गरीबों को लाभ देने के लिए नगर पंचायत व ब्लाक स्तर पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। ताकि कोई गरीब सरकार की योजनाओं से वंचित न रह सकें।
इस दौरान ईओ राजेंद्र प्रसाद, लिपिक इकबाल अहमद, श्रम विभाग कर्मी सुभाष, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, रवि शंकर, अजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*