फाइलेरिया रोग से मुक्ति के लिए 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2019 तक चलेगा अभियान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली । मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक विकास भवन के सभागार में हुयी।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद में फाइलेरियाॅ रोगियों को चिन्हाकंन कर उन्हें दवाईयाॅ, सावधानियाॅ एवं सुझाव देकर उन्हें स्वस्थ्य किया जाय। साथ ही जन सामान्य को फाइलेरिया रोग से मुक्ति पाने के लक्ष्य में दिनांक 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर, 2019 तक फाइलेरिया मास, ड्रग एडमिनिस्ट्रशन (एम0डी0ए0-आई0डी0ए0) का आयोजन किया गया है। कहा कि फाइलेरिया रोग होने के उपरान्त उनके लक्षण के बारे लोगों को बताया जाय।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से हाने वाला एक संक्रामक रोग है जिसे सामान्यतः हाथीपाॅव के नाम से जाना जाता है।
लक्षण –पैरों व हाथों में सूचन (हाथीपाॅव) और हाइड्रोसील (अण्डकोष का सूजन)।
कहा कि किसी भी व्यक्ति को संक्रमण के पश्चात बीमारी होने में 5 से 15 वर्ष तक लग सकते है। यह संक्रमित व्यक्ति भी सामान्य व्यक्ति की तरह ही दिखता है।
संक्रमित मच्छर स्वस्थ्य व्यक्ति को काटकर संक्रमित कर देते है। कहा कि फाइलेरिया से बचाव के लिए एम.डी.ए. के दौरान सरकार द्वारा मुफ्त में दी जाने वाली फाइलेरिया रोधी दवा खाएं, मच्छरदानी का प्रयोग करें, अपने आस-पास साफ-सफाई रखें। अभियान दिवस के अन्तर्गत दो वर्ष से कम आयुवर्ग के बच्चों, गर्भवती माताओं एवं गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर, अन्य सभी को फाइलेरिया रोग की औषधि डाई-मिथायल कार्बामेजीन साइट्रेट (डी0ई0सी) एवं एल्बेन्डाजौल की एक खुराक का सेवन, वर्ष में एक बार आयुवर्ग के अनुसार कराया जायेगा।
कहा कि 02 वर्ष से अधिक एवं 05 वर्ष से कम एक गोली डी0ई0सी 100 एम0जी0 तक एवं 01 गोली एल्बेन्डाजौल 400 एम0जी0 की खुराक का सेवन करना होगा। इसी तरह 05 वर्ष से अधिक एवं 15 वर्ष से कम के आयुवर्ग के व्यक्ति को दो गोली 200 एम0जी0 डी0ई0सी की एवं 01 गोली एल्बेन्डाजौल 400 एम0जी0 की खुराक का सेवन करना होगा। 15 वर्ष से अधिक के आयुवर्ग के व्यक्ति को तीन गोली 300 एम0जी0 डी0ई0सी की एवं 01 गोली एल्बेन्डाजौल 400 एम0जी0 की खुराक का सेवन करना होगा।
श्रीवास्तव ने बताया कि 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर, 2019 के बीच के बुद्धवार शनिवार एवं रविवार को टीम द्वारा मापअप राउण्ड किया जायेगा। एक टीम में दो लोग आशा एवं आगंनवाड़ी सम्मिलत है। इसी तरह जनपद में कुल दो हजार टीम बनायी गयी है। इनके द्वारा 01 दिन में 25 घर का भ्रमण कर दवा खिलाने का कार्य किया जायेगा साथ फाइलेरिया रोग के व्यक्तियों का चिन्हाकंन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित एन.जी.ओ के लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*