कोलकाता रेप व मर्डर कांड पर जिला मुख्यालय पर कैंडल मार्च, सभी ने किया विरोध प्रदर्शन
चंदौली मेडिकोज एसोसिएशन का कैंडल मार्च
एसोसिएशन ने डॉक्टर मौमिता देवनाथ को दी श्रद्धांजलि
लोगों से भी की अपील
चंदौली जिला मुख्यालय पर मेडिकोज एसोसिएशन चंदौली के द्वारा कोलकाता में डॉक्टर मौमिता देवनाथ की हत्या का विरोध करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया। साथ ही साथ आरोपी को फांसी देने की मांग की गयी।
बता दें कि कोलकाता में हुई डॉक्टर की निर्मम हत्या का पूरे देश में विरोध किया जा रहा है। इसी हत्या के विरोध में चंदौली मिडिकोज एसोसिएशन के माध्यम से विरोध प्रकट करने का कार्य किया गया। वहीं मौमिता देवनाथ की दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकल गया। इसमें जिले के सभी डॉक्टर एवं संगठन की पदाधिकारी सम्मिलित रहे और इस घटना की निंदा करते हुए दुख प्रकट किया।
इस दौरान डॉक्टर्स ने कहा कि इस पर सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हम डॉक्टरों की सुरक्षा एक चुनौती बनकर रह जाएगी। इसलिए सरकार को डॉक्टर के ऊपर होने वाले कृत्यों के संबंध में एक कानून बनना चाहिए और ऐसे कृत्य करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने का प्रावधान करना चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगायी जा सके।
चंदौली मेडिकोज एसोसिएशन के द्वारा लोगों से भी इस अभियान में सहयोग की अपील की गयी, ताकि लोगों को कोलकाता जैसी घटनाओं से हो रहे नुकसान को महसूस कराया जा सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*