जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

24 घंटे बाद भी उपद्रवियों का सुराग नहीं लगा सकी कोतवाली पुलिस, CCTV फुटेज से खोजने का दावा

नमाज के बाद जब वे अपनी कार के पास लौटे तो उसका शीशा टूटा मिला था। घटना की सूचना मिलते ही अन्य नमाजी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और आस-पास तैनात पुलिस कर्मियों से जानकारी लेने का प्रयास किया।
 

बकरीद की नमाज के दौरान तोड़ा था कार का शीशा

जल्द दोषियों को पकड़ने का सीओ कर रहे हैं दावा

हबीब खान की तहरीर पर पुलिस कर रही है छानबीन 

चंदौली जिले के सदर थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 7 जून को बकरीद की नमाज के दौरान अराजकतत्वों ने एक युवक की कार का शीशा तोड़ दिया। यह घटना सकलडीहा रोड स्थित यूको बैंक के सामने उस समय हुई जब आसिफ अली अपने परिवार के साथ ईदगाह में नमाज अदा करने पहुंचे थे। हालांकि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस उपद्रवियों का सुराग नहीं लगा सकी।

 Kotwali Police


आपको बता दे की बिछिया गांव निवासी आसिफ अली अपनी अर्टिगा कार से 7 जून को ईदगाह नमाज अदा करने पहुंचे थे। उनके साथ अन्य कई नमाजी भी थे। नमाज के बाद जब वे अपनी कार के पास लौटे तो उसका शीशा टूटा मिला था। घटना की सूचना मिलते ही अन्य नमाजी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और आस-पास तैनात पुलिस कर्मियों से जानकारी लेने का प्रयास किया। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सूचना पर कोतवाल संजय सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले की जांच की जा रही है। कार के मालिक हबीब खान की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही की मौके पर पुलिस और प्रशासन की तैनाती होने के बावजूद इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगा था। लेकिन घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक किसी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है।


इस संबंध में सदर सीओ राजेश राय ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली जा रही है. कहा कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*