24 घंटे बाद भी उपद्रवियों का सुराग नहीं लगा सकी कोतवाली पुलिस, CCTV फुटेज से खोजने का दावा
बकरीद की नमाज के दौरान तोड़ा था कार का शीशा
जल्द दोषियों को पकड़ने का सीओ कर रहे हैं दावा
हबीब खान की तहरीर पर पुलिस कर रही है छानबीन
चंदौली जिले के सदर थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 7 जून को बकरीद की नमाज के दौरान अराजकतत्वों ने एक युवक की कार का शीशा तोड़ दिया। यह घटना सकलडीहा रोड स्थित यूको बैंक के सामने उस समय हुई जब आसिफ अली अपने परिवार के साथ ईदगाह में नमाज अदा करने पहुंचे थे। हालांकि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस उपद्रवियों का सुराग नहीं लगा सकी।

आपको बता दे की बिछिया गांव निवासी आसिफ अली अपनी अर्टिगा कार से 7 जून को ईदगाह नमाज अदा करने पहुंचे थे। उनके साथ अन्य कई नमाजी भी थे। नमाज के बाद जब वे अपनी कार के पास लौटे तो उसका शीशा टूटा मिला था। घटना की सूचना मिलते ही अन्य नमाजी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और आस-पास तैनात पुलिस कर्मियों से जानकारी लेने का प्रयास किया। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सूचना पर कोतवाल संजय सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले की जांच की जा रही है। कार के मालिक हबीब खान की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही की मौके पर पुलिस और प्रशासन की तैनाती होने के बावजूद इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगा था। लेकिन घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक किसी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है।
इस संबंध में सदर सीओ राजेश राय ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली जा रही है. कहा कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






