जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कार व पिकअप में आमने-सामने हुई टक्कर, कार में सवार तीनों लोग वाराणसी रेफर

टक्कर होने से कार सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया।
 

रॉन्ग साइड आ रही पिकअप ने कार में मारी सीधी टक्कर

कार सवार तीन लोगों की हालत गंभीर
 


चंदौली जिले के नेशनल हाईवे पर भगवानपुर गांव के समीप तेज रफ्तार की कार में रांग साइड से आ रही एक पिकप ने टक्कर मार दी। टक्कर होने से कार सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया।घायलों में संतोष पांडेय, उनका पुत्र आदित्य व पत्नी रिचा पांडेय की हालत गंभीर बताई जा रही है।

accident nh 2

 बता दें कि नेशनल हाईवे उस समय यह घटना घटित हुई जब रांग साइड से आ रही एक पिकअप ने सामने से सासाराम निवासी संतोष पांडेय की कार में टक्कर मार दी। संतोष पांडेय जल निगम विभाग बिहार सरकार के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। वह अपनी कार से वाराणसी आ रहे थे। तभी भगवान तालाब नहर के पास सामने की टक्कर हो गयी।  पिकअप व कार में आमने सामने टक्कर में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*