कार टेंपो में हुई टक्कर, टेंपो चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल
बिहार से आ रही कार ने मारी टक्कर
पीछे से कार की टक्कर के बाद डिवाइडर में जा घुसा टेंपो
पुलिस ने शुरू की मामले में कार्रवाई
चंदौली जिले के झांसी गांव के समीप सोमवार को नेशनल हाईवे पर एक कार व टेंपो में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में टेंपो चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ग्रामीणों ने घायलों जिला अस्पताल में उपचार के लिए भिजवा दिया और मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि बिहार की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पीछे सड़क पर जा रहे एक टेंपो में टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो जाकर डिवाइडर से टकरा गया। इसमें सवार टेंपो चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं इस हादसे को देखने के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर और घायलों को टेंपो से बाहर निकाला और इलाज के लिए दोनों को जिला अस्पताल में भिजवा दिया। इसके साथ ही साथ एक्सीडेंट की सूचना पर चंदौली की सदर कोतवाली पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल व कार्रवाई शुरू की। साथ ही कहा कि मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*