जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाल बाल बचे जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर एके सिंह, ट्रक व कार की हुई थी हाइवे पर टक्कर

नेशनल हाईवे पर एक कार व ट्रक में टक्कर होने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन उसमें सवार चालक व डॉक्टर बाल-बाल बच गए।
 

कार व ट्रक की टक्कर में कार के चिथड़े उड़े

कार चालक सहित डॉक्टर की बाल-बाल बची जान

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शुरू की जांच पड़ताल

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के डीएम कार्यालय के पास नेशनल हाईवे पर एक कार व ट्रक में टक्कर होने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन उसमें सवार चालक व डॉक्टर बाल-बाल बच गए। मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। 

car truck accident

बता दें कि जिला अस्पताल में लोगों की जिंदगी बचाने वाले डॉक्टर आज अपनी जिंदगी को बचाने में जुटे रहे। क्योंकि ड्यूटी करके वह घर की तरफ जा रहे थे। तभी पीछे से एक ट्रक ने पास लेते समय उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे चलती हुई कार हाइवे के दूसरे ट्रक से जा टकरायी। ट्रक की टक्कर से ट्रक चालक ने जैसे ही कार की स्थिति देखी तो उसने ब्रेक लगाकर ट्रक रोक दी।  इस प्रकार कार में सवार कार चालक व जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर एके सिंह बाल-बाल बच गए।

वहीं  कार के परखच्चे उड़ गये। कार की हालत देख आसपास के लोगों  की भीड़ आ जुटी।  कार से चालक व डॉक्टर साहब को बाहर निकाला तब जाकर उनकी जान में जान आई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर सदर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई।

car truck accident

 वहीं इस संबंध में डॉ एके सिंह ने बताया कि ट्रक चालक ने मेरी कार को साइड लेते समय टक्कर मार दी, जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। लेकिन ईश्वर की असीम कृपा थी कि आज हम दोनों की जान बच गई। पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*