मैक्सवेल इंस्टिट्यूट में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम, रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण की दी जानकारी
जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरीजेश गुप्ता ने दिए टिप्स
छात्र-छात्राओं से किया गया संवाद
सेवायोजन कार्यालय की पहल
चंदौली जिले में आज दिनांक 24 जून 2024 को सेवायोजन कार्यालय चंदौली के सौजन्य से मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस चंदौली में एक दिवसीय करियर काउंसलिंग कार्यशाला व रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरीजेश गुप्ता द्वारा छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए निजी व सरकारी क्षेत्र में रोजगार के विभिन्न अवसरों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।
इसी क्रम में मोहम्मद नजरे आलम श्रम प्रवर्तन अधिकारी नौगढ़ चंदौली द्वारा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार संबंधी महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि रोजगार संगम पोर्टल का मुख्य उद्देश्य नियोक्ता तथा नौकरी के उम्मीदवारों को एक साथ कनेक्ट करना है, जिससे कि उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं की तलाश और नौकरी के लिए योग्य उम्मीदवारों की तलाश करने वाले नियोक्ताओं को मदद मिल सके। इसके लिए नियोक्ता तथा नौकरी के उम्मीदवारों को इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर पंजीयन के उपरांत छात्र-छात्राओं की सीवी प्रदेश स्तर पर पंजीकृत नियोजकों को सुगमता से प्रदर्शित हो सकेगी जिससे कि नियोजक संबंधित संस्थान से वार्ता कर कैंपस प्लेसमेंट कर सकेंगे।
ज्ञात हो कि रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश में समय-समय पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है, रोजगार मेला कब और कहाँ आयोजित किया जाएगा, इसकी जानकारी आपको रोजगार संगम पोर्टल पर प्रदान की जाती है। नौकरी के उम्मीदवार इस पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर लॉग इन करके पोर्टल पर मौजूद उचित विकल्प पर क्लिक करके रोजगार मेला से संबधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 155330 पर सम्पर्क करे ।
इस मौके पर प्रधानाचार्या डॉ. आर. पिरामिला विशगन, अब्दुल कुद्दुस, अंकित, जयनन्द यादव आदि लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*