सैयदराजा में कोविड-19 के नियमों का उलंघन करने वाले 24 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दो दर्जन दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है । जिससे क्षेत्र में खलबली मच चुकी है।
बताते चलें कि सैयदराजा नगर पंचायत में सैयदराजा थाना प्रभारी जब अपने टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे उस दौरान लगभग दो दर्जन दुकानदारों द्वारा कोविड-19 उल्लंघन करते हुए सामानों की बेचने का कार्य किया जा रहा था। जिसको देखकर पुलिस द्वारा उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए, कोविड उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर उनका चालान किया गया।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि इन दुकानदारों को बार-बार सूचना देने के बाद भी इनके द्वारा कोविड-19 कर्फ्यू लगने के बाद भी दिन में दुकानें खोलकर सामान बेचने का कार्य किया जा रहा था जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*