जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पर्यावरण समिति के साथ वृक्षारोपण व जिला गंगा समिति की बैठक, पेड़ों के जियो टैगिंग पर जोर ​​​​​​​

चंदौली जिले के मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण तथा जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
 

मुख्य विकास अधिकारी ने जाना GEO टैगिंग का हाल

पर्यावरण समिति व वृक्षारोपण के साथ जिला गंगा समिति की बैठक

अधीनस्थों को दिए गए टैगिंग के दिशा निर्देश

चंदौली जिले के मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण तथा जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सर्व प्रथम पर्यावरण समिति से संबंधित प्रकरणों पर विचार किया गया, जिसमें वायु प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण की समीक्षा की गई। 

बैठक में किए गए वृक्षारोपण की शत प्रतिशत GEO टैगिंग कराने के साथ वन विभाग को प्रस्तुत किया जाय। इसके साथ ही बैठक में बताया गया कि लगाए गए पौधों की मॉनिटरिंग हेतु थर्ड पार्टी द्वारा जांच हेतु एफआरआई की टीम आएगी, सभी विभागों को शतप्रतिशत जियो टैगिंग कराने तथा पौधों की जीवितता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

CDO Chandauli Meeting

बैठक में डीएफओ दिलीप श्रीवास्तव, उद्यान तथा समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण के साथ समितियों के सदस्यगण मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*